Loading...
अभी-अभी:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरंग शहर में बेहद शर्मनाक नजारा आया सामने, पढ़े पूरी खबर

image

Jan 28, 2019

टुकेश्वर लोधी - 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरंग शहर में एक बेहद ही शर्मनाक नजारा नजर आया स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार को राष्ट्रीय पर्व का मुख्य आयोजन अरुंधती देवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया था आयोजन में नगर के सभी स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति में नगरपालिका अध्यक्ष करुणा तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया संबोधन कार्यक्रम उपरांत जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट की भारी-भरकम बांस-बल्लियों को स्कूल के स्काउट-गाइड के बच्चे कार्यक्रम स्थल से स्कूल के भीतर ले गए।

जबकि यह कार्य स्कूल अथवा स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियों के माध्यम से किया जाना चाहिए था चूंकि बीती रात से शहर में लगातार रिमझिम बारिश हो रही है इसके चलते समूचे नगर सहित आयोजन स्थल और स्कूल के भीतर चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ मौजूद है इस स्थिति में भारी-भरकम बांस-बल्लियाँ लेते जाते बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती है।

यह सब जानते हुए भी स्कूल के शिक्षकों द्वारा संवेदनहीनता दिखाते हुए इन बच्चों से यह कार्य करवाया गया इस संबंध में जब स्कूल के प्रिन्सिपल से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जबकि एसडीएम विनायक शर्मा ने मोबाइल पर इसे गलत बताते हुए मामले की जानकारी लेने की बात कही।