Loading...
अभी-अभी:

क्लब फुट सर्जरी सेंटर का का हुआ शुभारंभ, अरविंदो हॉस्पिटल में हुई शुरुआत

image

Jan 28, 2019

विकास सिंह सोलंकी - सोमवार को अरविंदो हॉस्पिटल में क्लब फुट सर्जरी सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें अब जन्म से पैरों की विकृति क्लब फुट से पीड़ित बच्चों को नवीनतम पद्धति से बगैर सर्जरी के ठीक किया जाएगा। जन्म से पैरों की विकृति क्लब फुट लिए पैदा हुए बच्चों के लिए विशेष साप्ताहिक ब्रह रोगी ओपीडी केंद्र की शुरुआत अरविंदो हॉस्पिटल की जा रही है।

इस योजना को सफल क्रियान्वयन के लिए विश्व स्तरीय स्वयंसेवी संस्था मिरेकल फिट से अनुबंध किया गया है यह संस्था एक विशेष क्लीनिक के संचालन, मरीज के माता-पिता की काउंसलिंग तथा मरीज की सतत निगरानी करेगी और पैर ठीक होने के बाद लगने वाले विशिष्ट उपकरण भी प्रदान करेगी यह सेंटर अरविंदो अस्पताल में कार्यरत शिशु अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्प वर्धन मंडलेचा की देखरेख में संचालित किया जाएगा।

प्रोग्राम मैनेजर शिरीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश को क्लब फुट मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सेंटर का उद्घाटन किया गया है इस  अवसर पर मिरेकल फीट संस्था के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर एलेरिक अरूजिस ने अरविंदो अस्पताल के रेसिडेंट ऑर्थोपेडिक डॉक्टर्स को ट्रेनिंग प्रदान की है।