Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : स्कूल बस से छात्रा की मौत के मामले में प्रशासन सख्त, बस चालकों का चरित्र सत्यापन कराने के निर्देश

image

Nov 15, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में स्कूल बस से मासूम छात्रा की मौत के बाद प्रशासन सख्त नजर आ रहा है, जिसके तहत कलेक्टर अनुराग चौधरी ने परिवहन अधिकारी को सभी स्कूल बसों के चालकों का चरित्र सत्यापन करने और लाइसेंस चेक करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कहीं पर भी खुले में सड़क किनारे या किसी मैदान में खड़ी करने वाले स्कूल बस संचालक और जिस स्कूल में वह बस लगी है। उस स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है और बस संचालकों से बसों हो खड़ा करने के स्थान के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।

डीपीएस स्कूल की बस ने तीसरी कक्षा के छात्र को कुचला
दरअसल 1 सप्ताह पहले डीपीएस स्कूल की बस ने तीसरी कक्षा की एक छात्र को कुचल दिया था इससे पहले भी स्कूल बसों से हादसों की खबर आती रही है जिसके बाद कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए यह आदेश जारी किए हैं। हालांकि बसों पर कार्यवाही को लेकर परिवहन विभाग सड़कों पर उतर आया है। तो वहीं शिक्षा विभाग भी सभी स्कूलों से कहा है कि वे बच्चों को स्कूल  लाने ले जाने वाले वाहनों को स्कूल स्तर पर ही पहले से उनके चालकों का सत्यापन कराएं और अगर लक्षण के दौरान कोई खामियां पाई जाती हैं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें क्योंकि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।

स्कूल बस हादसों के कई मामले उजागर
ऐसा नहीं है की स्कूल बस से यह कोई पहला हादसा हो इससे पहले भी तेज रफ्तार और लापरवाही से स्कूल बस चलाते समय कई हादसे सामने आए हैं। और इन सबके बीच प्रशासन एवं परिवहन विभाग इन पर लगाम लगाने की कोशिश करता है लेकिन कुछ दिनों बाद प्रशासन की मुहिम ठंडी पड़ जाती है। और यह स्कूल संचालक व बस संचालक अपनी मनमानी करते हैं। ऐसे में जरूरत है कि इन पर कसकर लगाम लगाई जाए ताकि आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा सामने ना आए।