Loading...
अभी-अभी:

विकास यात्रा के तीसरे दिन रमन सरकार पहुंची कांकेर, रोड़ शो के दौरान उमड़ा हूजूम

image

May 15, 2018

विकास यात्रा के तीसरे दिन रमन सरकार की विकास यात्रा कांकेर पहुंची। इस दौरान कांकेर के ज्ञानी चौक से रोड शो का जोरदार स्वागत किया गया, मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह का स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सड़क के दोनों ओर विभिन्न समुदाय के लोगों ने खड़े होकर रमन सिंह के विकास रथ पर फुल बरसाकर स्वागत किया।
 
विकास यात्रा के तीसरे दिन बस्तर पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह विकास का रथ लेकर बस्तर की यात्रा पर निकले थे, विकास यात्रा के तीसरे दिन सीएम कांकेर पहुंचे। जहाँ रोड शो का जोरदार स्वागत किया है। इसके बाद गोविंदपुर सभा स्थल में डॉ.रमन सिंह के पहुंचते ही लोगों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें आशिर्वाद दे रही है।

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष के अपने मित्रों से पूछा कि क्या कांग्रेस की सरकार के समय में 1 रुपए किलो में चावल मिला ? तब लोग कोदो कुटकी खाने को मजबूर थे। सीएम ने कहा कि किसी गरीब परिवार को भूखा न रहना पड़े इसके लिए हमने सस्ते दर पर चांवल दिया। और कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाओं का नारा दिया लेकिन किसी गरीब को चावल देने का काम नहीं किया।

जिलेवासियों को सीएम ने दी 638 विकास कार्यो की सौगात
मुख्यमंत्री ने कांकेर जिलेवासियों को 328 करोड़ 70 लाख रुपये के 638 विकास कार्यो की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कांकेर के मेलाभाठा गोविंदपुर की आमसभा में जिन पांच बड़े कार्यों का लोकार्पण किया उनमें 26 करोड़ 45 लाख रुपये के 10 किमी लंबे कांकेर-अमोड़ा, नरहरपुर मार्ग का उन्नयन और चौड़ीकरण, 22 करोड़ 69 लाख 73 हजार रुपये की लागत के शाहवाड़ा तारसगांव मार्ग के किमी 5.6 पर महानदी पर उच्च स्तरीय पुल, पांच करोड़ 66 लाख रुपये की लागत के कोरर से तरांदुल मार्ग के किमी एक से पांच तक चौड़ीकरण व समतलीकरण, पांच करोड़ 14 लाख 95 हजार रुपये की लागत के डुढुमबहारा- खदरवाही- ढोढ़कावाही मार्ग के किमी 2,2 पर झूरा नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण और चार करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपये की लागत के अंतागढ़ कानागांव मार्ग के किमी 3,4 पर कलगांव नाला पर उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण शामिल है। इसी प्रकार 258 करोड़ 27 लाख 96 हजार रुपये के 629 कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

सीएम रमन ने गिनवाई नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां 
डॉ. रमन ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और हमने घर-घर सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाना शुरू किया। पहले माताएं आग जलाकर खाना बनाती थी जिन्हें गैस चूल्हा दिया गया। इतना ही नहीं वनवासी भाइयों को पैरों में काटा ना गड़े इसके लिए चरण पादुका, घर-घर शौचालय, पढ़ने वाली बेटियों को साइकिल सहित जितनी भी तमाम योजनाएं हमने शुरू की वह सिर्फ आम गरीबों, किसानों आदिवासी मजदूर भाइयों को मजबूत बनाने के लिए किया। हमारी इन विकास योजनाओं को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं, और भाई से भाई को भी लड़ाने का घटिया काम करने में लगे हुए हैं। मगर उन्हें जनता नकार देगी, और एक बार फिर आप सभी का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।