Loading...
अभी-अभी:

रेडक्रॉस सोसाएटी कहने को तो समाज सेवक, संचालन सिर्फ कागजों तक सीमित

image

May 15, 2018

रेडक्रॉस सोसाएटी कहने को तो समाजसेवा के लिए बनी है लेकिन रायगढ़ जिले में रेडक्रॉस सोसाएटी केवल कागजों में ही संचालित हो रही है 20 सालों से इस समिति का न तो कोई हिसाब किताब सार्वजनिक होता है और न ही इसके चुनाव हो रहे हैं।

स्थिति यह है कि रायगढ़ जिला मुख्यालय सहित खरसिया में चल रही मेडिकल दुकानों के संचालक भी इसका फायदा उठा रहे हैं सदस्यों की संख्या 20 साल से जस की तस है इतना ही नही इसकी संपत्ति के मामले में भी कोई जांच नही हो पा रही है संविदा में भर्ती कर्मचारी 20 साल से लगातार काम कर रहे हैं और हाल ही में इन कर्मचारियों ने अपने आप अपना वेतन भी बढ़ा लिया है इसकी जानकारी तक कलेक्टर को नही है जो कि पदेन अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहती है।

इस पूरे मामले में शहर के समाजसेवी व पूर्व अध्यक्ष के अलावा आरटीआई कार्यकर्ता यह आरोप लगा रहें है कि 20 सालों से रेडक्रास सोसाएटी का विधिवत चुनाव नही होना अपने आप में कई संदेहों को जन्म देता है सेवा भावी संस्था में इस प्रकार की गड़बडी नही होनी चाहिए इन सब का कहना है कि बीते कई साल से इसका हिसाब किताब भी न ही तो सार्वजनिक हो रहा है और न ही पदाधिकारियों की गतिविधियों की जानकारी मिल रही है।

इतना ही नही कलेक्टर को इस मामले में कई बार अवगत कराया गया पर कोई पहल नही हो रही है उनको चाहिए कि इस मामले में बैठक बुलाकर समिति की गतिविधियों के बारे में जानकारी लें और इसका हिसाब किताब सार्वजनिक करें हमने जब जिले के कलेक्टर से बात की तो उन्होंने इस बात को माना कि लंबे समय से रेडक्रास सोसाएटी का चुनाव नही हुआ है और न ही कोई बैठक और संविधा नियुक्ति में होने वाली गड़बडी की जानकारी भी मिल रही है इन सभी मामले में जल्द ही बैठक के बाद कार्रवाई की जाएगी।