Jan 12, 2019
संतोष राजपूत - डोंगरगढ़ में बीड़ी श्रमिक आवास कालोनी में मूलभूत सुविधा, अवैध रूप से रह रहे लीगो को बाहर करने का आश्वासन तहसीलदार एक वर्ष बीतने के बाद भी पूरा नही होने से फिर पीड़ित बीड़ी श्रमिक तहसील कार्यलय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए है आमरण अनशन का नेतृत्व कर रही विद्या रामटेके ने मुह में पट्टी लगा मौन व्रत कर विरोध जताया एक वर्ष पूर्व तहसीलदार के दिये वचन को पूरा नही करने पर वार्षिक श्राद्ध वचन मृत्यु का बैनर लगा अपने दस ग्यारह वर्षो की मांग को जल्द पूरा करने के लिए अड़ गए है।
श्रमिको से मिलने नहीं आया कोई अधिकारी
अनशन पर बैठे बीड़ी श्रमिक के परिवार वालो का कहना है कि अब जब तक प्रशासन अपने वादों को पूरा नही करती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा आमरण अनशन पर बैठे बीड़ी श्रमिको से मिलने कोई भी अधिकारी नही आया पर रात के अंधेरे में सभी अधिकारी अनशन स्थल पर पहुचे पर अनशन पर बैठे बीड़ी श्रमिको ने मांग पूरा नही होने तक अनशन जारी रखने की बात पर अड़े है पर खुले में अनशन कर रहे श्रमिक बढ़ते ठंड में कुछ अनहोनी न हो जाये इससे पहले प्रशानिक अधिकारियों को जल्द कोई कारगर कदम उठाने की जरूरत है।