Loading...
अभी-अभी:

देवास में एकत्रित हुए किन्नर समुदाय के लोग, 15 जनवरी तक महासम्मेलन का आयोजन

image

Jan 12, 2019

सुरेश जयसवाल - ट्रांसजेंडर यानी किन्नर समुदाय का अपना सांस्कृतिक वैभव सदियों से रहा है शुक्रवार को देवास में यहां पर इनके द्वारा भव्य कलश यात्रा व जुलूस निकाला गया जिसमें यहां पर एकत्रित किन्नर समाज ने  बड़ी संख्या में भाग लेकर भव्य जुलूस निकाला गया जुलूस में शामिल किन्नरों ने जो वस्त्र और जेवर पहने थे वह देखते ही बनते थे बेशकीमती पोशाखों और मेकअप के शौकीन किन्नरों को देवास वासियों ने बरसों बाद नजदीक से देखा।

38 साल पहले हुआ था सम्मेलन

करीब 38 साल पहले किन्नर सम्मेलन देवास में हुआ था उसके बाद विकास नगर के पास 15 जनवरी तक  इनका कार्यक्रम चलता रहेगा आज देवास में जो शोभायात्रा शहर से निकाली इसमें आम जनता किन्नरों को देखने के लिए मानो टूट पड़ी हो पूरा शहर इन के स्वागत के लिए पलक पावडे बिछा कर पुष्पवर्षा कर स्वागत  किया गया शहर के सयाजी द्वार से पूजन कर कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें शहर ने शहरवासियों ने किन्नर समुदाय  का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद भी लिया।

निजी बॉडीगार्ड सुरक्षा के लिए तैनात

जुलूस के दौरान पुलिस और निजी बॉडीगार्ड सुरक्षा में लगे रहे युवा किन्नर जहां नाच गाकर लोगों को अपनी संस्कृति का परिचय करवा रहे थे वहीं वरिष्ठ किन्नर व्यवस्था को सुचारू देने में लगे थे इस सम्मेलन में किन्नरों के छ: महामंडलेश्वर भी सम्मिलित हुए देवास में इनकी शोभा यात्रा का  विभिन्न संस्थाओं ने मंच लगाकर इन का जगह-जगह स्वागत भी किया गया और इनको मिठाई और गुड़ से भी तोला गया बड़ी मात्रा में शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार  स्वागत किया।