Loading...
अभी-अभी:

तीज व राखी फेस्टिवल के अवसर पर फैशन लाइफस्टाइल प्रदर्शनी होटल अंश इंटरनेशनल में आयोजित

image

Aug 8, 2018

निशा मशीह - तीज व राखी फेस्टिवल के के अवसर पर रायगढ़ शहर की सबसे बड़ी मिलान फैशन लाइफस्टाइल प्रदर्शनी होटल अंश इंटरनेशनल में आज से शुरू हुई है इस प्रदर्शनी के आयोजक मिलान लाइफ स्टाल और प्रयोजक अनुपचन्द त्रिलोकचंद है मिलान फ़ैशन लाइफस्टाइल प्रदर्शनी दो दिनों की है इस प्रदर्शनी का शुभारंभ रायगढ़ पुलिस अधिक्षक दीपक झा की पत्नी दीपा झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस प्रदर्शनी में खासतौर पर तीज और राखी के अवसर को हाइलाइट किया जा रहा है।

इस बार की थीम राखी व तीज पर संम्बन्धित है

इस प्रदर्शनी में स्टाइलिस कपड़ो के साथ साथ डिजाइनर राखी तीज के लिए खूबसूरत डायमंड और पोलकी ज्वैलरी का कलेक्शन शहरवशियो को देखने को मिलेगा इस प्रदर्शनी में तमाम बड़े बड़े शहरों के फैशन डिजानयर भी शामिल हुए है अपने नए कलेक्शन के साथ आयोजक मिलान फ़ैशन लाईफ स्टॉल संस्था के द्वारा यह 54 स्टाल लगाए गए है जिसमे राखी व तीज से संम्बन्धित सारे कलेक्शन मिलेंगे इस कार्यक्रम की आयोजिका कविता सेठिया ने बताया कि इस बार की थीम राखी और तीज पर है।

इस प्रदर्शनी में लल्लूराम डॉट कॉम और स्वराज एक्सप्रेस मीडिया पार्टनर है

इसके साथ ही दो डायमंड ज्वेलरी के स्टाल अनुपचन्द त्रिलोक चंद और श्री राम ज्वेलर्स के द्वारा लगाए है जिसमे अनुपचंद त्रिलोकचंद इस कार्यक्रम के प्रयोजक है वही अनुपचंद ज्वेलर्स ने बताया कि अपने इस कलेक्शन में तमाम भारतीय कल्चर की ज्वैलरी के साथ साथ वेस्टन डिजाइन भी लेकर आये है जो महिलाओ और युवा वर्ग को काफी पसंद आएंगे इसके साथ ही डिस्काउंट भी दिए जाएंगे इस फेसिटिवल के अवसर पर इंडियन, वेस्टन कपड़े, ज्वेलरी, राखी के अलावा और भी बहुत सी वेरायटी देखने को मिलेगी रायगढ़ के लोग इस प्रदर्शनी से काफी खुश है नए कलेक्शन को लेकर और जमकर खरीदारी भी कर रहे है इस प्रदर्शनी में लल्लूराम डॉट कॉम और स्वराज एक्सप्रेस मीडिया पार्टनर है।