Loading...
अभी-अभी:

मंदसौर : किसानों को मुआवजा न मिलने पर कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर

image

Aug 8, 2018

बलवंत भट्ट : मन्दसौर के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग एसडीएम से विवाद के बाद सीतामऊ तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि सीतामऊ ब्लॉक के ग्राम भाटखेड़ी में पिछले वर्ष करीब नौ करोड़ की लागत से डेम बनाया गया था इस डेम में गांव के करीब 87 किसानों की ज़मीन डूब में चली गई थी। किसानों को जमीन के बदले जल्द मुआवजा देने का वादा प्रशासन द्वारा किया गया था लेकिन एक वर्ष बाद भी न किसानों को कोई राहत मिली ना कोई मुआवजा।

सिस्टम की लापरवाही से धूल खा रही मुआवजे की फाइलों में किसानों को रोज सरकारी विभागों के चक्कर से परेशान किसान क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग के पास पहुंचे। विधायक किसानों के साथ सीतामऊ एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां सन्तुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलने से नाराज विधायक तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ गए। विधायक का कहना है की जब तक किसानों को उनका मुआवजा नही मिल जाता तब तक वे धरने से नही उठेंगे। उधर डूब में गई भूमि का मुआवजा नही मिलने से नाराज किसान भी विधायक के साथ धरने पर बैठे है।

बताया जा रहा है कि गांव के 87 किसानों की भूमि डूब क्षेत्र में चली गई जिसके करीब छह करोड़ रुपये मुआवजा सरकार को देना है लेकिन पिछले नौ माह से किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है। किसानों का कहना है कि अब उनके पास खेती के लिए जमीन तक नही बची सरकार मुआवजा नही दे रही और उनके पास रोजगार को अन्य कोई संसाधन नही है। थकहार कर किसान कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के पास पहुंचे। विधायक ने भी मौका देख चुनावी साल का फायदा उठाना मुनासिब समझा और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। चुनावी साल में सरकारी तंत्र की लापरवाही का खामियाजा सत्ता पक्ष में बैठी सरकार को उठाना पड़ सकता है मन्दसौर में किसानों के मुद्दे पर सरकार पहले ही बेकपुट पर है ऐसे में चुनावी साल में किसानों की नाराजगी सत्ता पक्ष भाजपा पर महंगी पड़ सकती है वही विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार को घेरने का एक और मुद्दा मिल गया है।