Loading...
अभी-अभी:

तख़तपुर माननीय सर्वोच्च न्यालय के आदेशानुसार किया गया विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

image

Jan 22, 2019

अभिषेक सेमर - जिला एवं सत्र न्यायधिश  के.के जांगड़े ने कानून की जानकारी देते हुवे कहा कि आम आदमी को कानूनों की जानकारी होनी ही चाहिए ताकि वह अपने होने वाले किसी तरह के अपराध से बच सके कोई अपराध होने पर वह कानूनी सहायता प्राप्त कर सके विधिक साक्षरता प्राधिकरण जैसे आयोजन इस तरह की जानकारी प्राप्त करने में सहायक साबित होते हैं। ग्राम पंचायत जरौंधा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक सेवा  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बहुत सारे कार्यक्रमों की दी गई जानकारी

आमजन, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं को आबकारी एक्ट, नामान्तरण, टोनही प्रताड़ना, राइट टू इंफोर्मेसन, बाल विवाह, बाल श्रम, ऐसे बहुत सारे कानूनों  की जानकारियां दी गई इससे उन्हें सामान्य जीवन में कई तरह की समस्याओं का समाधान करवाने तथा कानून की मदद लेने में आसानी हो सके जिसके बारे में जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत जरौंधा में विधिक साक्षरता प्राधिकरण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कानून की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर एडीजे के.के. जांगड़े, ऐडीजे के.आर. रिगरी, ऐडीजे जयदीप गर्ग आदि मौजूद रहे।