Dec 11, 2019
मनोज यादव : एसईसीएल की कर्मशाला में सफेद उल्लू मिला है उसके शरीर पर रुई जैसे सफेद बाल हैं दुर्लभ प्रजाति के इस उल्लू को वन विभाग ने कानन पेंडारी भेज दिया है। एसईसीएल के केंद्रीय कर्मशाला स्थित इंजन रिपेयर कक्ष को जब खोला गया तो कर्मचारी चौक गए। यहां सफेद रंग का उल्लू टकटकी निगाह से देख रहा था इसकी सूचना वन विभाग को दी गई तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पंचनामा कार्यवाही कर दे उसे सुपुर्द लिया गया। एसईसीएल कि कर्मचारियों ने बताया कि स्टोर रूम में सांप बिच्छू और पक्षियों का डेरा है लेकिन सफेद उल्लू उसने स्टोर रूम पर पहली बार देखा है।
इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को देखकर वन अमला चकित है इसके पहले भी कार्यशाला में उल्लू अपना बसेरा बनाते था लेकिन सफेद उल्लू अब विलुप्त होते नजर आ रहे हैं।