Loading...
अभी-अभी:

पीएम आवास के नाम पर जनप्रतिनिधि जनता ​को लगा रहे पलीता

image

Aug 7, 2018

रामेश्वर मरकाम :  आवासहीन गरीबों को आवास देने केन्द्र सरकार ने पीएम आवास योजना की शुरूआत की है। सरकार ये आवास गरीबों को नि:शुल्क में प्रदान कर रही है लेकिन सरकार की इस महती योजना को धमतरी के जनप्रतिनिधि पलीता लगा रहे है।

यहां पीएम आवास के लिये पात्र करने के लिये बगौद ग्राम पंचायत के सरपंच लोगो से 5 से 10 हजार रूपये की मांग कर रहे है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है। दरअसल कुरूद ईलाके के बगौद ग्राम पंचायत मे पीएम आवास के लिये 147 लोगो का नाम सूत्री मे आया है लेकिन सरपंच सचिव ने 36 लोगों को अपात्र कर दिया है और अपात्र हुए लोगो से सरपंच सचिव द्वारा पीएम आवास का लाभ देने के एवज में पैसो की मांग की जा रही है जिससे हितग्रहियो में सरपंच सचिव के खिलाफ काफी आक्रोश देखेने को मिल रहा है। 

ग्रामीणों की मानें तो शासन गरीबों को नि:शुल्क में आवास प्रदान कर रही है लेकिन जनप्रतिनिधि इस योजना के नाम पर जमकर अपनी मनमानी कर रहे है। बहरहाल जिला प्रशासन जांच के बाद सरपचं सचिव पर कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणो को दिलाया है।