Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों ने वोट न देने का लिया फैसला

image

Aug 7, 2018

विनोद शर्मा : ग्वालियर में विधानसभा चुनाव को लेकर वार्ड 5 के लोगों ने वोट ना देने का फैसला कर लिया है। वोट न देने का कारण वार्ड में कई सालों से सड़क व सीवर की समस्या है। जिसे लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार बीजेपी के विधायक व वार्ड 5 के पार्षद से शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे क्षेत्रवासियों में अच्छा खासा आक्रोश व्यक्त करते हुए वार्ड में एक बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कहकर अपनी नाराजगी जता रहे है।

बहोड़ापुर के आनंद नगर चौराहे पर हाथ में बैनर लिए यह लोग वार्ड 5 के रहवासी हैं दरअसल में वार्ड 5 के लोगों ने फैसला कर लिया है कि वह इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे क्योंकि 15 सालों से BJP का राज होने के बावजूद भी इस क्षेत्र का कभी विकास नहीं हुआ। यहां पर गंदगी के साथ-साथ रोड तक खराब है साथ ही बरसात के समय यहां के हालात और खराब हो जाते है। यहां से गुजरने वाले बच्चे बूढ़े बड़े छोटे सभी लोग इस रोड पर पानी भर जाने से गिरने लगते है। ये रोड यहां से शमशान घाट भी जाती है और बरसात के समय अर्थी ले जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

यहां के लोग कई बार बीजेपी विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया और वार्ड 5 की बीजेपी पार्षद शिल्पा छारी को इस बात से अवगत भी कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए इन लोगो में आक्रोश है, जिसे लेकर लोगों ने एकमत होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। 

लोगों का कहना है कि वो विधानसभा चुनाव के समय किसी भी पार्टी या नेता को वोट नहीं देंगे अगर कोई पार्टी इलाके का विकास कराती है तो उसके बारे मे सोचा जा सकता है।क्षैत्रीय रहवासियों ने वार्ड 5 में आने वाली गलियों पर एक बैनर भी लगाया है जिस पर साफ तौर पर लिखा है कि वो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते है।