Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 4 करोड़ की लागत से बने कंट्रोल सेंटर का किया उद्घाटन

image

Jun 14, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक समेत भापजा के वरिष्ट नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद रमेश बैस, मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, महेश गागड़ा, भैय्या लाल राजवाड़े, विधायक नवीन मार्कण्डेय, मुख्य सचिव अजय सिंह और डीजीपी एएन उपाध्याय मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने कमांड और कंट्रोल सेंटर का किया उद्घाटन
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया रायपुर में स्थित कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्धाटन किया, इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहे। यह सेंटर नया रायपुर के सेक्टर-19 में बनाया गया है इसके निर्माण पर करीब एक वर्ष का समय और लगभग चार करोड़ रुपये की लागत आई है इस सेंटर से स्मार्ट सिटी के तहत विकसित होने वाली सारी हाइटेक सुविधाओं को नियंत्रित किया जाएगा।

सभी सुविधाओं का बनेगा एक ही बिल 
नया रायपुर में सुरक्षा और मॉनिटरिंग के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी इसी सेंटर से होगी। इस सेंटर में जनता से जुड़े सारे रिकॉर्ड और डाटा मौजूद होंगे। बिजली, पानी समेत अन्य सभी बिल यहां से तैयार होंगे। बिल अलग-अलग नहीं होंगे, बल्कि सभी सुविधाओं का एक ही बिल बनेगा। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर मौजूद अमला पूरे शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक सिस्टम की मॉनीटरिंग कर सकेगा। वहीं मोदी दौरे के दौरान एयरपोर्ट रास्ते मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय जाने वाले कर्मचारी फंस गए, मंत्रालय के कर्मचारियों को भारत सरकार की ओर फसल बीमा पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लेना था।