Jul 1, 2019
टुकेश्वर लोधी- आरंग में PWD विभाग की एक और लापरवाही सामने आई है। पिछली बार किये गए नाली निर्माण से जनता को हुई दिक़्क़तों की कोई परवाह किये बिना यहाँ के इंदिरा चौक में PWD विभाग ने एक बार फिर बिना किसी सूचना के नगर के सबसे व्यस्त रोड की खुदाई कर दी, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले ही PWD द्वारा इंदिरा चौक में नाली निर्माण के लिए रोड की खुदाई की गई थी, जो अभी तक अधूरा पड़ा है। उसके बाद भी यहाँ से कुछ कदमों की दूरी पर नाली निर्माण के लिए बिना किसी जानकारी और सूचना के रोड की खुदाई कर दी है, जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है।
भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम पर
महासमुंद की ओर से आने वाली लगभग सभी गाड़ियों को वापस दूसरे रास्तों से भेजा गया जिससे रोड काफी जाम हो गया। दबाव बढ़ता देख विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की। लोगों का कहना है कि जो कार्य रात में होना चाहिए उसे PWD विभाग दिन में कर रही है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। PWD ने कार्य के लिए कही पर भी किसी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया है जिसके कारण रोड में जाम की स्थिति बन गयी। PWD विभाग के कार्यो से जनता को हो रही परेशानी से यहाँ के जनप्रतिनिधि भी मूक दर्शक बने है। शायद इसीलिए आरंग में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम पर है।