Loading...
अभी-अभी:

मोहन कैबिनेट के प्रमुख फैसले: लाड़ली बहना योजना में इजाफा, न्यायालय और संग्रहालय को मंजूरी

image

Nov 10, 2025

मोहन कैबिनेट के प्रमुख फैसले: लाड़ली बहना योजना में इजाफा, न्यायालय और संग्रहालय को मंजूरी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में जनहितैषी निर्णय लिए गए। लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये मासिक करने का फैसला प्रमुख है। अगली किस्त 12 नवंबर को हितग्राहियों के खातों में जमा होगी, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री सिवनी प्रवास के दौरान करेंगे। इसके अलावा खंडवा के मांधाता में जिला न्यायालय स्थापना और ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आचार्य शंकर संग्रहालय की पुनरीक्षित लागत 2424.369 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई। ये कदम राज्य के विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।

लाड़ली बहना योजना में वृद्धि

कैबिनेट ने योजना की राशि 250 रुपये बढ़ाने को मंजूरी दी। अब हर माह 1500 रुपये बहनों के खातों में आएंगे। 12 नवंबर को सिवनी में मुख्यमंत्री स्वयं राशि हस्तांतरित करेंगे।

न्यायिक सुविधा का विस्तार

खंडवा जिले के मांधाता क्षेत्र में नए जिला न्यायालय की स्थापना को हरी झंडी मिली। इससे स्थानीय लोगों को न्याय तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।

सांस्कृतिक धरोहर संवर्धन

ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना के तहत आचार्य शंकर संग्रहालय अद्वैत लोक के निर्माण हेतु 2424.369 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित लागत मंजूर की गई।

 

Report By:
Monika