Nov 10, 2025
रीवा से नई दिल्ली तक सीधी उड़ान शुरू: सीएम मोहन ने 72 सीटर सेवा का शुभारंभ किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विंध्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी। भोपाल से वर्चुअली रीवा से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा का उद्घाटन किया। स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर के स्टेट हैंगर से पहली फ्लाइट रवाना हुई। इससे रीवा वासियों को अब दिल्ली की सीधी यात्रा सुगम हो गई। जल्द ही इंदौर के लिए भी सेवा शुरू होगी। हवाई पट्टी के लिए 65 एकड़ सहित 258 एकड़ भूमि अधिग्रहण पूरा। यह कदम व्यापार, पर्यटन और शिक्षा को बढ़ावा देगा। (78 शब्द)
वर्चुअल उद्घाटन और सेवा प्रारंभ
सीएम मोहन ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेवा को हरी झंडी दिखाई। 72 सीटर विमान नियमित रूप से रीवा-दिल्ली रूट पर उड़ान भरेगा।
एयरपोर्ट विस्तार की तैयारी
रीवा एयरपोर्ट के लिए 65 एकड़ हवाई पट्टी और 258 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण हुआ। अन्य एयरलाइंस भी जल्द दिल्ली व इंदौर रूट शुरू करेंगी।
समय बचत और सुविधा में वृद्धि
सीधी उड़ान से यात्रियों का समय बचेगा। पहले की असुविधा दूर होगी। इंदौर सेवा की तैयारी अंतिम चरण में है।
क्षेत्रीय विकास को गति
यह सेवा व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में नई संभावनाएं खोलेगी। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती मिलेगी।







