Loading...
अभी-अभी:

दर्दनाक हादसाः 3 वर्षीय बालिका की नदी में डूबने से मृत्यु 

image

Feb 19, 2019

नुकांत कुमार साहू- घटना राजिम की त्रिवेणी संगम की है। जहां माघ पूर्णिमा के मौके पर परिजनों के साथ पुन्नी स्नान करने आई 3 वर्षीया बालिका की नदी में डूब जाने से मृत्यु हो गई। बालिका नीलम नवरंगे आज सुबह 10:30 बजे अपनी बुआ और अन्य महिला परिजनों के साथ गोबरा नवापारा के नेहरू घाट में स्नान करने आई थी।

बच्ची खेलते खेलते नदी में उतर गई थी, लाश के पानी में तैरने पर हुई जानकारी

बताया जाता है कि स्नान करने आई बच्ची को अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे छोड़कर परिजन कपड़ा धोने व नहाने में मशगूल हो गई। इधर बच्ची खेलते खेलते अचानक नदी में उतर गई और कुछ दूर जाकर गहरे पानी में डूब गई। बच्ची की जब लाश पानी में तैरने लगी तो लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही घाट से कुछ दूरी पर लगे गोबरा नवापारा थाना के कंट्रोल रूम से पुलिसकर्मी दौड़ कर वहां पहुंचे और बच्ची को बचाने की कोशिश में लग गये। उसके जिंदा होने की संभावना को देखते हुए कुछ ही मिनटों में नवापारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के माता-पिता दिव्यांग बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे से वे बुरी तरह टूट चुके हैं। इस हादसे के पीछे प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था में चूक को कारण बताया जा रहा है। हालांकि राजिम माघी पुन्नी मेले के चलते प्रशासन द्वारा महिला स्नान घाट पर महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बताया जाता है कि घटना के वक्त वहां एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। अगर पुलिसकर्मी वहां मौजूद रहती तो शायद बच्ची को बचाया जा सकता था।