Loading...
अभी-अभी:

सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, ट्रांसफर का कर रहे विरोध

image

Feb 19, 2019

लक्ष्मीकांत- डौंडी ब्लॉक के पंचायत सचिव संघ ने ब्लॉक के दो पंचायत सचिव के ट्रांसफर के विरोध सहित अन्य चार मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल  जनपद पंचायत डौंडी के पास  शुरू किया। पंचायत सचिव संघ के केवल सिंह नेताम, धमेंद्र साहू, उमेंद्र सिंह गायकवाड़ ने कहा कि डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुमुडकट्टा सचिव खिलावन मानिकपुरी का धोबेदंड और धोबेदंड के सचिव शोभित हिरवानी का स्थानांतरण कुमुडकट्टा पंचायत में विधानसभा चुनाव के पूर्व किया गया था। जिस पर संबंधित पंचायतों के सरपंचों ने 7 अगस्त 2018 को जिला पंचायत सीईओ को पत्र देकर दोनों सचिवों को यथावत रखने की मांग की थी। 4 फरवरी को मंत्री अनिला भेड़िया ने खिलावन मानिकपुरी को यथावत रखने के लिए अनुशंसा किया। इसके बाद 11 फरवरी को जिला पंचायत सीईओ ने सस्पेंड कर दिया। 

अन्य मांगों में पेंशन राशि, वेतन वृद्धि की एरियस राशि का मामला

सचिवों की अन्य मांग में वर्ष 2012 से अंशदायी पेंशन की राशि संबंधित सचिवों के खाता में ब्याज सहित जमा करने, वेतन वृद्धि की एरियस राशि तीन दिन में जमा करना शामिल है। पहले दिन के आंदोलन में बहुरसिंह कोठारी, अनिला कुमार ठाकुर, पिल्ले सिंह दुग्गा, यशवंत नेताम, माखन आर्य, गिरधारी आर्य, हीरासिंह भूपेन्द्र, हरिराम ठाकुर, वेदराम भुआर्य, चंद्रिका रावटे, सुनीता तारम, भारती साहू, निर्मला साहू, अर्चना जाधव, मंगल कोसमा, किशुन पटेल, दिनेश तारम, कमल संग्रामे, धनेश्वर कोमा आधि शामिल हुए।