Loading...
अभी-अभी:

चार सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने की अनिश्चित कालिन हड़ताल

image

Feb 22, 2019

सुरेन्द रामटेके - जनपद पंचायत डौण्डी के 58 ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवों ने बरगद पेड़ के नीचे अपने चार सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर पांचवे दिनों भी डटे हुए है पंचायत सचिवों की मूख्य मांगे साधारण सभा की बैठक में पारित पंचायत सचिवों के स्थानातरण को निरस्त करने, वेतन वृद्धि की एरियस की राशि का भूगतान, अंशदायी पेंशन की राशि ब्याज सहित भूगतान, नियम विरूद्ध सचिव खिलावनदा मानिकपुरी के निलंबन आदेश को निरस्त करने जैसे मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने जनपद पंचायत डौण्डी के समीप बरगद पेड़ के नीचे बैठ कर अनिश्चितकालिन हड़ताल मे आज चार दिनों सें डटे हुए।

भूगतान की प्रक्रिया खत्म

सचिवों के हड़ताल से ग्राम पंचायतों अधीन 29 विभाग के काम प्रभावित हो रहे है जिसमें मुख्यतः रोजगार गारण्टी के तहत मजदूरों की मजदूरी भूगतान, वृद्धा पेशन वितरण, शासन की योजना नरवा गरूवा घुरूवा और बाड़ी के तहत किये जाने वाले कार्यो का क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है इस संबध में जनपद सीईओ एमएल वर्मा से टेलीफोनिक चर्चा करने पर उन्होंने बताया सचिवों की एरियर्स की राशि भूगतान की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है ट्रेजरी के माध्यम से शीघ्र की उनके खातों में राशि जमा कर दी जाएगी मुददों पर बताया जिला पंचायत संबंधी होने के कारण सचिवों को जिला कार्यालय में बैठक की सूचना दी गई परंतु उनकी अनुपस्थिति के चलते मांगों पर विचार किया जा रहा है।