Loading...
अभी-अभी:

बिलाईगढ: बस स्टैंड हुआ उदासीनता का शिकार, यात्री प्रतीक्षालय अब खण्डहर में तब्दील

image

Aug 30, 2019

अखिल मानिकपुरी - बिलाईगढ़ ब्लाक के नगर पंचाय भटगांव का लगभग 17 लाख 50 हजार रूपये से दो एकड़ के प्लाट पर बना नया यात्री प्रतीक्षालय 11 साल बाद भी संचालित नहीं हो पाया है। जिसका कारण और कुछ नहीं है, सिर्फ नगर पंचायत के अधिकारी व जनप्रतिनिधिओं की उदासीन रवैया है। इस उदासीनता के कारण लाखों रूपये से बना यह यात्री प्रतीक्षालय अब खण्डहर में तब्दील हो गये है। बस स्टैंड पर बने काम्प्लैक्स की शटर सड़ कर टूटने लगे हैं। बुकिंग आफिस पर लगे खिडकी दरवाजे चोरी हो चूके हैं। सर्व सुविधा युक्त शौचालय टूटकर गिरने लगे हैं। वहीं कुछ लोग घर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

11 साल याने एक दशक बीत जाने के बाद भी संचालन नहीं

सन् 2007-2008 में नया बस स्टैंड  का लोकार्पण तत्कालीन नगरी प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल  ने किया था। आज 11 साल याने एक दशक बीत जाने के बाद भी इस सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड का संचालन नगर पंचायत नहीं करा पाया है। नगर पंचायत का पुराने बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए किसी भी प्रकार का सुविधा नहीं है। यात्री बस का इंतजार बारिश व धूप के दिनों में खुले आसमान के नीचे करते रहते हैं। बस रोड़ पर खडे होते हैं जिससे जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

नगर पंचायत के अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण हैं जिम्मेदार

सबसे बडा सवाल यह है कि आज नया बस स्टैंड का निर्माण हुए एक दशक हो गया है। बस स्टेड बिना उपयोग किये कबाड़ खाने मे तब्दील हो गया है, लेकिन किसी ने इस ओर सुध लेने की कोशिश भी नहीं की। आखिर नगर की जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारियों का रवैया इतना सुस्त क्यों है, यह बात लोगों की समझ से परे है। अगर बस स्टैंड संचालित होते तो यात्रियों को मुलभुत सुविधा मिलते और बेरोजगारों को काम्प्लैक्स आबंटित होते तो रोजगार मिलते, लेकिन आज नगर पंचायत की इस उदासीन रवैये से नगर की विकास को अवरूद्ध कर रखे है। जिसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण है।