Loading...
अभी-अभी:

सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मिटाया जायेगा कुपोषण - मंत्री प्रदीप जायसवाल

image

Aug 30, 2019

राज बिसेन - जिला चिकित्सालय बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय बालाघाट में उपचार करा रहे 149 कुपोषित बच्चों को पौष्टिक पोषण आहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश देश के 29 राज्यों में कुपोषण के मामले में प्रथम स्थान पर है। इसका मतलब है कि पूर्व में वर्षों में प्रदेश में कुपोषण को दूर करने के लिए समुचित कदम नहीं उठाये गये। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार की कमान संभालने के साथ ही मध्यप्रदेश को कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिये है। इसके तहत प्रदेश में दस्तक अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कर उन्हें पोषण आहार एवं दवायें प्रदान की गई है।

बच्चों में कुपोषण सभ्य समाज के लिए एक कलंक

बच्चों में कुपोषण सभ्य समाज के लिए एक कलंक की तरह है। इसे जड़ से मिटाना हम सभी का दायित्व है। इसके लिए समाज में जागरूकता का संचार करना होगा। कुपोषण को मिटाने में समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। यह अकेले सरकारी प्रयासों से दूर नहीं किया जा सकता है। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कुपोषण का कलंक मिटाया जायेगा। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिला चिकित्सालय बालाघाट में रोटरी क्लब की ओर से कुपोषित बच्चों को पोषण आहार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

पौष्टिक पोषण आहार एवं दवायें उपलब्ध कराना एक जिम्मेदारी का काम

मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है और इससे निजात पाना बहुत जरूरी है। कुपोषित बच्चों को समय पर पौष्टिक पोषण आहार एवं दवायें उपलब्ध कराना एक जिम्मेदारी का काम है। यदि कुपोषित बच्चों का समय पर ईलाज नहीं किया गया तो ऐसे बच्चे देश पर बोझ बन जायेंगें। मंत्री श्री जायसवाल ने कुपोषण को मिटाने में सहयोग के लिए रोटरी क्लब का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कुपोषण को मिटाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा ।