Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः दंतेवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

image

Aug 30, 2019

आशुतोष तिवारी- बस्तर के दो विधानसभा में उपचुनाव होने हैं, जिसमें दंतेवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। जिसको लेकर अब दोनों मुख्य दलों के चुनाव प्रभारी समेत बड़े नेताओं का बस्तर दौरा शुरू हो गया है। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मंत्री कवासी लखमा व सांसद दीपक बैज ने दावेदारों की सूची के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर प्रदेश अध्यक्ष को दावेदारों के नामों की सूची बंद लिफाफे में प्रदेश अध्यक्ष को दे दी है। रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होनी है जिसमें दंतेवाडा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जायेगी। इधर भाजपा के भी दंतेवाड़ा चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा और चित्रकोट के चुनाव प्रभारी नाराय़ण चंदेल आज बस्तर दौरे पर पंहुचे हुए है।

31 अगस्त या 1 सितम्बर को भाजपा अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर देगी

दंतेवाडा सीट के भाजपा चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा दंतेवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, साथ ही दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी चयन करने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। जिसके बाद दावेदारों की लिस्ट तैयार कर रायपुर चुनाव समिति को सोपेंगे। शर्मा के अनुसार 31 अगस्त या 1 सितम्बर को भाजपा अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर देगी, क्योंकि 31 अगस्त को चुनाव समिति की बैठक है और उस दिन संभवतः प्रत्याशी के नाम पर मुहर लग जायेगी। वहीं चित्रकोट विधानसभा के तारीखों का ऐलान भी जल्द हो सकता है, जिसको लेकर भाजपा के चित्रकोट चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल भी अपने दो दिवसीय प्रवास पर चित्रकोट पहुंचे हुए हैं। इन दो दिनों में चित्रकोट विधानसभा के सभी क्षेत्रों के दौरा करने के दौरान दावदारों के नामों को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। जिसके बाद 1 सिंतबर को भाजपा चुनाव समिति को बंद लिफाफे मे दावदारों के नामों की सूची सौंपी जायेगी। 

दंतेवाडा सीट के दावेदारों की सूची कांग्रेस चुनाव समिति को बंद लिफाफे में सौंपी

इधऱ कांग्रेस ने भी दंतेवाडा सीट के दावेदारों की सूची कांग्रेस चुनाव समिति को बंद लिफाफे में सौंप दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक दंतेवाडा के प्रत्याशी की घोषणा कर दी जायेगी। वहीं चित्रकोट विधानसभा मे भी दावेदारों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम लगातार कांग्रेस के बुथ सेक्टर के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने की बात कह रहे हैं। मोहन मरकाम का कहना है कि चित्रकोट विधानसभा का प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के पंसद का ही होगा और उस नाम में आखिरी मुहर कांग्रेस चुनाव समिति लगायेगी।

सभी पदाधिकारी अपने अपने जीत का दावा करते हुए टिकट की मांग कर रहे

वहीं जानकारों की मानें तो चुनाव समिति की बैठक की प्रक्रिया औपचारिकता मात्र है क्योंकि जहां एक ओर भाजपा से पूर्व विधायक स्व. भीमाराम मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी का नाम लगभग तय है, वहीं कांग्रेस से पूर्व विधायक स्व. महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा का नाम लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा चित्रकोट विधासभा की बात करें तो संभावित दावेदारों की सूची दोनों ही पार्टीयों में काफी लंबी है। कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में चित्रकोट विधानसभा में पदस्थ सभी पदाधिकारी अपने अपने जीत का दावा करते हुए टिकट की मांग कर रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमन बेंजाम, बलराम मोर्य और रूकमणी कर्मा समेत कई ऐसे नाम है जो सूची में शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा की अगर बात करें तो पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप, सांसद प्रत्याशी बैदुराम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य विनायक गोयल और समुनसाय कच्छ के साथ ही अन्य कई नामों पर भी चर्चा की जा रही है।