Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः न्यू यूथ क्लब के युवाओं और ग्रामीणों का पेड़ लगाओ-पानी बचाओ अभियान

image

Jul 16, 2019

मनोज मिश्ररेकर- जल संचय का संदेश देने और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए राजनांदगांव जिले के ग्राम पार्रीकला के लोगों ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर वृक्ष को सहेजने और उन्हें परवरिश कर बड़ा करने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के दौरान औषधि युक्त एवं फलदार वृक्ष रोपित किए गए। पेड़ लगाओ-पानी बचाओ अभियान के तहत राजनांदगांव जिले के पार्रीकला में वृक्षारोपण कर गांव के न्यू यूथ क्लब के युवाओं और ग्रामीणों ने वृक्ष को सहेजने और उन्हें बड़ा करने का बीड़ा उठाया है। इस मौके पर युवाओं ने रोपे गये पौधों को  गर्मी के दिनों में पानी देकर परवरिश करने का संकल्प लिया है। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गांव के युवा वर्ग खाली पडे जमीन पर औषधि युक्त फलदार वृक्ष रोपित किए गए। न्यू यूथ क्लब के युवाओं ने रेलवे के किनारे-किनारे बरगद, पीपल, अशोक, नीम, शहतूत, निर्गुण्डी, आंवला जैसे 45 प्रजाति के पौधे रोपे गए। इस वर्ष 450 विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे जाएंगे।

पार्रीकला के लोगों ने अपने दिवंगत पूर्वजों के नाम पर भी पौधे किये रोपित

विगत कई वर्षों से न्यू यूथ क्लब के पदाधिकारी सदस्यगण वृक्षारोपण कर जल संचय का भागीरथी प्रयास में जुटे हुए हैं। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित कमला महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं पर्यावरण विद ओंकार लाल श्रीवास्तव ने पर्यावरण से मानव जीवन पर पड़ने वाले असर को विस्तार से बताया है। गांव में ऐसे पौधे रोपे जा रहे हैं, जिन पौधों को जानवर नहीं खाते हैं। इस अवसर पर न्यू यूथ क्लब के अध्यक्ष धनेश्वर साहू ने रोपे गए पौधों की नियमित देखभाल और गर्मी के मौसम में पानी डालकर उसका परवरिश करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। पार्रीकला के लोगों ने अपने दिवंगत पूर्वजों के नाम पर भी पौधे रोपित किए हैं और उन्हें परवरिश करने का संकल्प लिया है।