Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः पुलिस ने ग्राहक बनकर शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा

image

Jul 8, 2019

टी.एल. सिन्हा- मगरलोड-विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत पाहंदा में 27 जून को गोकुल सिन्हा अपने दुकान को बंद कर घर आया। दुकान की बिक्री रकम 20000 और 2 नग मोबाइल को घर के टेबल में रखकर रात्रि में सो गया। सुबह नींद खुलने पर देखा तो मोबाइल और रुपया नहीं था, जिस पर उन्होंने अज्ञात चोर की रिपोर्ट मगरलोड थाने में दर्ज कराई। पुलिस जांच में और चोर की तलाश में जुट गई।

दो मोबाइल सहित 5000 नगदी रकम जब्त

पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी कि 7 जुलाई को मुखबिर की सूचना मिली कि कोई व्यक्ति मोबाइल की बिक्री करने के लिए ग्राहक, ग्राम पाहंदा में तलाश कर रहा था। पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची, संतराम विश्वकर्मा के साला मोहन विश्वकर्मा पिता विजय विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी कोपरा थाना पांडुका जिला गरियाबंद का बताया गया। पुलिस कर्मचारी ने सादी वर्दी में ग्राहक बनकर मोबाइल दिखाने को कहा, जिस पर उन्होंने जीजा के घर में रखे मोबाइल और रकम को  दिखाया। पुलिस उनकी निशानदेही पर घर में रखे 2 नग सैमसंग मोबाइल एवं 5000 नगदी जब्त कर लिया। चोरी की अपराध घटित पाए जाने पर आरोपी मोहन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया और अपराध क्रमांक 176/19 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान दर्ज कर जुडिशल रिमांड पर न्यायालय में भेजा गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में उनि. संजय यादव, प्रआर. कुजुर, आरक्षक परमानंद साहू, सैनिक महेश सिन्हा, भेषराम, तराचंद सोनी, धरम निषाद का विशेष योगदान रहा।