Aug 30, 2019
अभिषेक सेमर - तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजा में टेन्ट हाउस गोदाम से कीमती सामान पार करने वालों को पुलिस ने धर दबोचा है। मामले की शिकायत टेन्ट व्यवसायी दिनेश क्षत्री ने की थी। 25 अगस्त को थाना पहुंचकर दिनेश ने बताया कि चोरों ने लगातार चौथी बार चोरी को अंजाम दिया है। अपनी शिकायत में दिनेश सिंह ने बताया कि टेन्ट का व्यवसाय करता है। ग्राम बीजा में उसका गोदाम है। गोदाम में टेन्ट के सारे समान रखे हैं। 25 अगस्त के बीती रात को चोरों ने गोदाम पर धावा बोल कर, एम्पलीफायर, मिक्सर, डिस्ट्रीव्यूटर, समेत हजारों रूपए के कीमती सामान को पार कर दिया।
सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की
शिकायत के बाद तखतपुर पुलिस ने छानबीन तेज की। इसी बीच पुलिस को जानकारी हुई की गोदाम में सीसीटीवी भी लगाया गया है। सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस ने आरोपी की पहचान रोशन ठाकुर के रूप में की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रोशन ठाकुर को आईपीसी की धारा 457,380 का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया। सामान जब्ती के बाद कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। तख़तपुर—सायबर सेल की मदद से मोबाइल लूटकर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम जितेन्द्र मरावी है। 16 अगस्त को बेलपान निवासी जब एक महिला सड़क किनारे खड़ी होकर बात कर रही थी। ठीक उसी समय आरोपी ने महिला के सिर पर पीछे से वार कर मोबाइल छीन कर फरार हो गया था।