Loading...
अभी-अभी:

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर अचानक सड़क धंसने से लगा जाम

image

Aug 30, 2019

गौरव कंछल : इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आज अचानक सड़क धंसने के चलते दोनों और लंबा जाम लग गया। बता दें कि स्टेट हाईवे क्रमांक 27 इंदौर इच्छापुर हाईवे लगातार लंबे समय से बदहाली झेल रहा है। जर्जर हो चुके इस हाईवे पर बारिश के बाद आज अचानक सड़क धंस गई, हालांकि गनीमत यह रही कि सड़क धंसने के चलते कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ। 

सड़क धंसने से हुआ 7 फीट गहरा गढ्ढा
सिमरोल के समीप शुभदीप कॉलेज के सामने आज सुबह अचानक सड़क धंस गई। सड़क धंसने के चलते हाईवे पर करीब 7 फीट से अधिक गहरा गड्ढा बन गया। हाईवे पर सड़क धंसने के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों का आवागमन सुचारू करवाया।

हादसों के लिए जाना जाता है इंदौर इच्छापुर हाईवे 
गौरतलब है कि इंदौर इच्छापुर हाईवे हादसों के लिए जाना जाने लगा है। बदहाल हो चुके इस हाईवे पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। यह गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बनते हैं अधिक यातायात और वाहनों के तेज दबाव के कारण सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। लंबे समय से क्षेत्रवासी इस सड़क के नवीनीकरण और इसके सुधार के लिए मांग कर रहे हैं।