Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः ट्रांसपोर्टर ने पुलिस पर अवैध उगाही का लगाया आरोप, एसपी ने दिये जांच के आदेश

image

Oct 31, 2019

चंद्रकांत देवगन - ट्रांसपोर्टर से एक्सीडेंट की हुई ट्रक और चालक के खिलाफ FIR में दूसरी धारा लगाने की धमकी देकर अवैध उगाही का वीडियो सामने आया है। वीडियो कुम्हारी थाना में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ प्रकाश शुक्ला का है। मामले की शिकायत प्रार्थी सुखवंत सिंह ने एसपी से की है, जिस पर एसपी ने सीएसपी छावनी को जांच के आदेश दिये हैं। वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की बात एसपी ने की है।

भिलाई निवासी ट्रांसपोर्टर सुखवंत सिंह ने पुलिस पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। जिसकी शिकायत दुर्ग एसपी प्रखर पांडे से की है। पूरा मामला कुम्हारी थाना का है। दिनांक 24.10.2019 को उनकी ट्रक रायपुर से माल भर कर नागपुर रवाना हुई थी कि कुम्हारी चौक पर पीछे से आ रही कार ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में खरोचें आई। प्रार्थी के अनुसार कार सवार सभी नशे में थे। जो पहले सड़क पर चल रही जायलो और पीसीआर वाहन को भी ठोकर मारने के बाद ट्रक से टकराई थी। जिसके बाद कार सवार ट्रक को कुम्हारी थाना ले गए, जहां ट्रक मालिक और कार चालक में रिपोर्ट ना करने पर समझौता हो गया।

उप निरीक्षक के द्वारा प्रार्थी से की गई पैसों की मांग

उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला समझौते के विरूद्ध FIR पर आमादा हो गए और प्रार्थी को जल्द से जल्द थाने पहुंचने की बात फोन पर कही। प्रार्थी के थाने पहुंचने पर उप निरीक्षक के द्वारा पहले 60 हजार, फिर 40 हजार की मांग की गई। वहीं पैसे नहीं देने पर धारा 279 के साथ 189 जोड़ने की बात कही गयी व गाड़ी छूटने नहीं देने व ड्राइवर को जेल भेजने की भी बात कही। पैसा ना होने की बात कहकर प्रार्थी थाने से लौट गया। लगभग 7 दिनों तक ड्राइवर समेत गाड़ी थाने में खड़ी रही, जिसके बाद उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला ने सुखवंत सिंह को फोन पर थाना बुलाते हुए कहा कि सेवा पानी कर देते तो गाड़ी उसी दिन छूट गयी होती। अब मैं 427 धारा और लगा देता हूँ। तुम कोर्ट से गाड़ी और ड्राइवर की जमानत करवा लेना। नहीं तो 5 हजार रुपये दो, मेरा रेट फिक्स है। यही फीस है मेरी। प्रार्थी ने 7 दिनों से खड़ी ट्रक जिसमें मुर्गी का चारा भरा था, ख़राब होने के डर से मजबूर होकर 4 हजार रुपये दिए और उसका वीडियो बना लिया। वहीं पूरे मामले की शिकायत एसपी प्रखर पांडे से की है। मामले में एसपी ने सीएसपी छावनी को निर्देशित करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कही है। पुलिस अधिकारी के लेनदेन का वीडियो जारी होने के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं।