Loading...
अभी-अभी:

पन्ना जेल में अवैध वसूली का मामला उजागर, पैसे ना देने पर कैदी को दी गंभीर यातनायें..

image

Oct 31, 2019

गणेश विश्वकर्मा : पन्ना जिला उप जेल में कैदियों से पैसे की अवैध वसूली और पैसा न देने पर यातनायें देकर मारपीट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहाँ पर एक 307 में सजायाप्ता कैदी की मां ने जिला जज से अपने कैदी बेटे के साथ हो रही यातनाओं के बारे में न्याय की गुहार लगाई और शिकायत की है। तब जिला जज ने कैदी का मेडिकल करने का आदेश दिया लेकिन जज के आदेश के बाद भी जेल प्रबंधन ने चोरी-छिपे मेडिकल कराने और कैदी का इलाज न कराने का मामला उजागर हुआ है। जिससे परिजनों में गुस्सा है और परिजन अपने कैदी बेटे का इलाज कराने के लिए परेशान हो रहे हैं।

कैदियों से जेल प्रशासन वसूल रहा अवैध वसूली
पन्ना जिला उप जेल में घटिया खाना तो दिया ही जा रहा है। कैदियों से जेल प्रशासन अवैध वसूली भी कर रहा है और जो कैदी पैसे नहीं देते उन्हें जमकर पीटा कर यातनायें दी जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। 307 में सजा काट रहे कैदी सुरजीत आदिवासी से 20000रूपये की मांग की गई और नहीं मिलने पर नंगा कर उसे जमकर पीटा गया। जैसे ही परिजनों को अन्य माध्यमों से यह खबर लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर एवं एसपी से की है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला जज ने मेडिकल कराने का आदेश दिया तो जेल प्रशासन ने चोरी-छिपे रात में मेडिकल कराया और डॉक्टर ने जब भर्ती कराकर इलाज कराने के लिए कहा तो बिना भर्ती कराए  उसे पुनः जेल लेजाकर बंद कर दिया। जिससे कैदी की हालत गंभीर हो गई है जिससे परिजनों में भी भारी आक्रोश है परिजनों का कहना है कि प्रबंधन धमकियां दे रहा है।

चोरी छिपे कैदी को अस्पताल लेकर पहुंचे प्रहरी
जेल के प्रहरी रात 8:15 बजे जिला अस्पताल चोरी-छिपे कैदी सुरजीत का मेडिकल कराने पहुंचे।डॉक्टर ने गंभीर चोटें देख भर्ती कराकर इलाज के लिए लिखा तो कैदी को बिना अस्पताल में भर्ती किए ही जेल ले गए कैदी का इलाज तक नहीं कराया। डॉक्टर का कहना है की मरीज को गंभीर चोटें हैं। इसकी सूचना जेलर और कलेक्टर को दी पर बिना बताए और बिना इलाज कराए जेल के प्रहरी जेल ले गए हैं।

परिवानजनों को मिलने से रोका
मामला तब प्रकाश में आया जब भाई दूज के दिन कैदी सुरजीत की मां और बहन टीका लगाने और मिलने जिला जेल पहुंचे और प्रबंधन ने उसे मिलने नहीं दिया। जेल से रिहा हुए कैदियों ने बताया कि जेल प्रहरियों ने पैसा ना देने पर नंगा कर 500 से अधिक डंडे मारे हैं और गंभीर चोट लगी है। तब कैदी के परिवार ने न्यायालय में इसकी शिकायत की जेल के अंदर चल रहे इस अवैध वसूली की काली करतूतों से जेल में बंद बंदियों के परिजनों और कैदियों में दहशत है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही एक बंदी ने जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। नियमानुसार सूर्य अस्त के बाद जेल नहीं खुलती इसके बावजूद प्रबंधन ने रात में चोरी-छिपे मेडिकल कराया है जो गंभीर मामला है।