Loading...
अभी-अभी:

बलौदाबाजारः यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता लाने के लिए जुटी पुलिस

image

Nov 19, 2019

जिले में दुरूस्त यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बलौदाबाजार पुलिस द्वारा नये-नये प्रयास किये जा रहे हैं। विदित हो कि जिले में पुलिस अधीक्षक नीतुकमल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, राजेश जोशी एसडीओपी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर लोडिंग तथा सेफ ड्राईविंग के लिए सघन जांच तथा जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

दुर्घटना में लगाम लगाने के लिए तैनात किया गये यातायात के जवान

यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध वैद्यानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ विद्यालयों, महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन, यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात जागरूकता के संबंध में समय-समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आम जनों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से भी सुझाव प्राप्त हुए हैं। बलौदाबाजार-गिधौरी सड़क मार्ग मे पिछले कुछ समय से कसडोल एवं लवन के आसपास सड़क दुर्घटना की बहुत सारी घटनाएं प्रकाश में आई है। उक्त सड़क मार्ग में दो सबसे व्यस्ततम सड़क मार्ग वाले नगर कसडोल एवं लवन में यातायात के जवानों को तैनात किया गया है। यातायात के जवान तैनात होने से इन मार्गों में होने वाले सड़क दुर्घनाओं को रोकने में मदद मिलेगी साथ ही आम जनता भी यातायात नियमों के पालन करने के लिये जागरूक होंगे।