Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित विराट छात्र सम्मेलन संपन्न

image

Nov 19, 2019

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित विराट छात्र सम्मेलन 14-17 नवंबर तक विविध प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकंदमुरारी पटनायक, कार्यक्रम अध्यक्षता बिहारी लाल पटेल, विशिष्ट अतिथि माणिकचंद पटनायक,बबलू साहु, गुलापी सिदार, कैलाश गुप्ता, द्रुपत बोहिदार, खिरोद सिंह नायक, एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सर्वप्रथम भारत माता, सरस्वती माता, महात्मा गांधी की पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों का श्रीफल व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मुकुंद मुरारी पटनायक ने कहा कि तमनार एनएसयुआई की टीम बहुत ही कड़ा संघर्ष कर आज इस मुकाम तक पहुंची है। हर वर्ष कुछ नया कर रही है और गुरूजनों का सम्मान समारोह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। आने वाले वर्षों में यह सम्मेलन विराट रूप से भव्य हो और बच्चे एन एस यू आई से जुड़े व सदेव छात्रो के हित में कार्य करें।

विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई प्रभात पटनायक ने किया सभी का आभार व्यक्त

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिहारी लाल पटेल ने कहा कि एनएसयुआई तमनार द्वारा आयोजित सम्मेलन में छात्रों की मानसिक व बौद्धिक रुप से विकास होती है जो भी प्रतिभागी इस वर्ष असफल रहे, वे मेहनत कर आने वाले दिनों में सफल अवश्य होंगे। हार से ही जितने की सीख मिलती है। वहीं खिरोद सिंह नायक ने कहा कि यह छात्र संगठन अंगूर के गुच्छे की तरह है जिसमें सभी जुड़े हुए हैं। अंत में विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई प्रभात पटनायक द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगों के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा साथ ही सभी सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन अश्वनी मालाकार द्वारा किया गया।