Loading...

राजधानी में अमित प्रोडक्ट कंपनी पर पुलिस का छापा, डुप्लीकेट माल बनाने का मामला सामने

image

Dec 24, 2018

हेमंत शर्मा : राजधानी के गोगांव इलाके में अमित प्रोडक्ट कंपनी पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है। दरअसल मंथन दूध के नाम से डुप्लीकेट माल बनाने का मामले के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस पूरे मामले में इंदौर की कंपनी ने गुढ़ियारी थाने में डुप्लीकेसी का मामला दर्ज कराया था। इस छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 70-80 दूध प्रोडक्ट के पैकेट जब्त भी किये है।

एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक एक इंदौर की फर्म है उनके द्वारा बताया गया था कि मंथन की मिल्क पावडर की फैक्ट्री है। उसका मार्का का दुरुपयोग हो रहा था उस पर शिकायत दर्ज कराया गया था। इसके परीक्षण और ट्रेड मार्क बॉम्बे से भी रिपोर्ट आई थी उसमें भी उसके खिलाफ था। इस पर थाना गुढ़ियारी में अपराध दर्ज किया गया था। आज सीएसपी उरला और गुढ़ियारी थाने की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पहले अपराध दर्ज हुआ था उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है।