Loading...
अभी-अभी:

खाद की किल्लत के चलते किसानों ने राजगढ़ के कलेक्ट्रेट के सामने NH52 पर किया चक्काजाम

image

Dec 24, 2018

राजेंद्र शर्मा :  मध्यप्रदेश के राजगढ़ में खाद की किल्लत के चलते किसानों ने राजगढ़ के कलेक्ट्रेड के सामने NH52 पर चक्काजाम किया। जिससे वाहनों की हाइवे से दोनों ओर लम्बी -लम्बी कतार लग गई। सूचना के बाद जाम खुलवाने पुलिस ओर प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों को समझाया, जिसके बाद किसान जाम खोलने के लिए राजी हुए।
 
हालांकि किसानों ने खाद नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। किसानों ने बताया कि खाद के लिए कही दिनों से वो खाद वितरण केंद्र कार्यालय व सरकारी वेयर हाउस के चक्कर लगा रहे है पर उन्हें खाद नही मिल रहा है आज भी सुबह 6 बजे से तेज ठंड होने के बाबजूद किसान कई घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद वितरण केंद्र पर खाद नही मिली तो गुस्साये किसानों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।

कुछ किसानो का कहना है कि सरकारी खाद वितरण केंद्र पर खाद नही है लेकिन बाजार में व्यापारी यूरिया खाद को ब्लैक कर 280 रुपये की खाद की एक कट्टी को 400 से 500 रुपए में बेच रहे है, अब सवाल यही की सरकारी गोडाउन में यूरिया खाद नही है और बाजार में व्यापारी के दुकानो में यूरिया की बड़ी खेप मौजूद है जिससे खाद को व्यापारी ब्लैक कर किसानों से 280 रुपये की खाद के 500 रुपये तक ले रहे है जिससे किसान नाराज है किसानों का कहना है कि अगर उन्हें जल्दी खाद नहीं मिला तो उनकी फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी।