Loading...
अभी-अभी:

मस्तूरीः बिजली विभाग की मनमानी से मस्तूरी क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश

image

Oct 10, 2019

हरिओम श्रीवास - बिजली विभाग की मनमानी से मस्तूरी क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। विभाग के लापरवाह अधिकारियों ने प्रतिदिन बगैर सूचना दिए दिन हो या रात घंटो-घंटों बिजली की कटौती कर, आम जनता का जीना दूभर कर दिया है। दूसरी ओर पचपेड़ी क्षेत्र के भरारी फीडर से केवतरा, सुकुलकारी, जलसों, सुलोनी, बेल्हा, कटहा, भरारी, केवटाडीह(टां.), जुनवानी के कई ग्रामीण अंचल में बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी है और बिजली विभाग सो रहे हैं। 27 घण्टों से ज्यादा बिजली बंद है। ब्लॉक मुख्यालय के ऐई बिजली सुधारने में कोई ध्यान नहीं देते तो उनके कर्मचारी कैसे ध्यान देंगे। यही हाल अभी पचपेड़ी जेई का है। बिजली सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

बिजली बिल हाफ तो न हुई, बिजली जरूर गुल हो गई

जब से छत्तीसगढ़ शासन ने बिजली बिल हाफ़ करने की घोषणा की है, तब से बिजली बिल तो हाफ नहीं हुआ पर बिजली की प्रतिदिन की सप्लाई जरूर हाफ़ कर दी गई है। ग्रामीणों व भरारी सरपंच और सुलोनी के सरपंच पचपेड़ी सब स्टेशन पहुंच कर, चार घण्टे तक कार्यालय के गेट सामने बैठे रहे और विभाग के कर्मचारी को फोन लगते रहे, लेकिन किसी भी अधिकारी को कोई मतलब नहीं रहा। ग्रामीण मस्तूरी ऐई प्रदीप पैकरा एवं पचपेड़ी भुनेश्वर साहू को हटाने के लिए जमकर नारे बाजी करते रहे और जो बिजली की समस्या के प्रति गम्भीर रहे ऐसे अधिकारियों की मांग की। वहीं पचपेड़ी सब स्टेशन के अंदर जाने से ऐसा लग रहा था कि जैसे यह एक शराबियों का अड्डा हो। जगह-जगह शराब की बोतल नजर आ रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिनों से बिजली बंद है। नवरात्रि का पर्व चला रहा था, साथ ही गाँव में पानी की भी समस्या हो रही है। यदि सुधार नहीं होता है तो दो दिन बाद बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन देंने जाएंगे। सब स्टेशन में कभी बिजली की समस्या के बारे पूछने पर वहां की स्थिति देखने और जिस हिसाब से यहां शराब की बोतल दिखाई दे रही, ऐसा लग रहा है कि यह बिजली का सब स्टेशन नहीं बल्कि कोई शराब का ठेका हो।