Loading...
अभी-अभी:

अवैध रेत उत्खनन से प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों का हाल बेहाल

image

Aug 4, 2018

जितेन्द्र सिन्हा : राजिम, छुरा विकासखंड के ग्राम देवसरा अकलवारा में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन का कारोबार रात दिन 24 घंटे खुले आम बेख़ौफ़ जारी है, रेत के अवैध कारोबारिओ का हौसला इतना बुलंद है की शासन प्रशासन के नियमो की अनदेखी कर खुले आम धज्जिया उड़ा रहे है. आदिवासी वनांचल ग्रामो में राज्य एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सुदूर आदिवासी वनांचल ग्रामो को शहरों तक जोड़ने व ग्रामीणों को राहत पहुचाने डामरीकरण कर सड़को को दुरुस्त किये महज कुछ ही दिनों हुए है जो की रेत के अवैध कारोबारियो के द्वारा भारी भरकम हाइवा वाहनों में 15 से 20 टन रेत का वजन भरकर खुले आम सडको की धज्जिया उड़ा रहे है।

जिससे आदिवासी वनांचल ग्राम के ग्रामीणों को मार्ग में हाइवा वाहनों के ताता लगे रहने से जान जोखिम में बने रहने के साथ ही सडको का खस्ता हाल होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है, गरियाबंद जिले के प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के कार्यपालन अभियंता से उक्त आशय की जानकारी लिए जाने पर उन्होंने कहा की उक्त निर्माणाधीन मार्ग में अधिकतम 12 टन हैवी वाहन की क्षमता निर्धारित है, आपके द्वारा 15 से 20 टन रेत से भरी हाइवा वाहन चलने की शिकायत मिली है जिससे रोड की दुर्दशा हो रही है जिसको लेकर मै सम्बंधित रेत ठेकेदार के खिलाफ एफ.आई.आर. की कार्यवाही करूंगा फिरहाल रेत माफियाओ का किसी भी प्रकार से जिम्मेदार अधिकारिओं के द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने से अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद है।