Loading...
अभी-अभी:

शिवराज सिंह चौहान व भाजपा दलित हितैषी होने का कर रहे खोखला दावा : गजराज सिंह

image

Aug 4, 2018

विनोद शर्मा - भाजपा नेता संजू जाटव के पति और अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिष्ट भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष गजराज सिंह ने सम्यक समाज संघ (एस 3) के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभारी मकरंद बौद्ध की गिरफ्तारी के विरोध में मप्र सरकार को खुली चुनौती दी है सोशल साइट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए गजराज सिंह ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा दलित हितैषी होने का खोखला दावा करते हैं जबकि ये पूरी तरह से दलित विरोधी हैं पहले दलितों पर झूठे केस लादे गए और अब उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।

अगस्त से किया जायेगा आंदोलन 

इसके लिए भाजपा सरकार ने अफसरों को खुली छूट दे रखी है सुन लें शिवराज, यदि 7 दिन में केस वापस लेकर मकरंद को रिहा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा वहीं गजराज ने कहा कि यह आंदोलन 9 अगस्त से किया जाएगा हमने 7 दिन का समय सरकार को दिया है एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारी व सामाजिक संगठनों ने कहा 9 अगस्त के आंदोलन में हम नहीं हैं साथ वहीं एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए संशोधन और 2 अप्रैल की हिंसा में दलितों पर दर्ज हुए केसों के खिलाफ इस वर्ग के लोगों द्वारा 9 अगस्त को फिर आंदोलन की तैयारी की जा रही है।

विभाग ने मांगी छुट्टी लेने वालों की सूची

खुफिया विभाग व पुलिस का सायबर सेल इस आंदोलन को लेकर सतर्क हो गया है और इससे जुड़ी हर सूचना तक पहुंचने के लिए काम किया जा रहा है दलित संगठनों से जुड़े लोगों पर सोशल साइटस के जरिए निगाह रखी जा रही है साथ ही हर विभाग से उन लोगों की सूची मांगी जा रही है जो कि 8 व 9 अगस्त की छुट्टी ले रहे हो।