Loading...
अभी-अभी:

प्राचार्य नाबालिग से करा रही थी घरेलू काम, चाइल्डलाइन की टीम पहुंच गई शिक्षिका के घर

image

Aug 29, 2019

मनोज यादव : डीएवी स्कूल की प्राचार्या वनांचल क्षेत्र की नाबालिग से घरेलू काम करा रही थी जिसे चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल कल्याण समिति में पेश कर दिया। जहां से बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया वहीं समिति से मिले प्रतिवेदन के आधार पर श्रम विभाग मामले की जांच कर रही है।

कम उम्र के बच्चों से घरेलू काम कराना कानूनन अपराध
शासन के नियमानुसार कम उम्र के बच्चों से घरेलू काम कराना कानूनन अपराध है। जी हां, इस बात की जानकारी होने के बावजूद शिक्षित व सभ्य समाज के लोग भी कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बता दें कि ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल 12 अगस्त को किसी व्यक्ति ने 1099 डालकर चाइल्डलाइन को डीएवी स्कूल की शिक्षिका के घर नाबालिग के होने की सूचना दी गई। इस सूचना के आधार पर चाइल्डलाइन की टीम शिक्षिका के घर पहुंची। जहां बालिका काम करती मिल गई।

बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया
गौरतलब है कि पूछताछ के बाद बालिका को अपने कब्जे में ले लिया गया। इसके साथ ही उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से समिति के सदस्यों ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके साथ ही मामले में जांच के लिए सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पत्र लिखा गया था। बताया जा रहा है कि सहायक श्रम आयुक्त ने समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बालिका को बाल कल्याण समिति में किया पेश
चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर डिक्शन मसीह की माने तो सूचना के आधार पर टीम उनकी थी। बालिका को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया है। मामले की जांच चल रही है। बालिका के अलावा उसके परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है जल्द ही मामले में जांच पूरी कर ली जाएगी जिसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।