Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः मरीजों को निजी सीटी स्कैन मशीन सेंटर के दलाल ले रहे हैं घेरे में

image

Apr 2, 2019

राम कुमार यादव- अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 5 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सिटी स्कैन मशीन पहुंचने के बावजूद चिकित्सालय में भर्ती गरीब मरीजों को, निजी सीटी स्कैन मशीन सेंटर के दलालों से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। अस्पताल परिसर में कई दलाल सक्रिय होकर मरीजों से पैसे ऐंठते है।

ताजा मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज का है। जिसे अज्ञात लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मरीज के सर में गंभीर चोट होने के कारण उसका सिटी स्कैन किया जाना था। जैसे ही दलालों को इसकी भनक लगी, वह मरीज के पास पहुंच कर उसे अपना शिकार बनाने में लग गये।

चिकित्सालय प्रबंधन की खामोशी से निजी सेंटर के दलालों व बिचौलियों की बढ रही घूसपैठ

दरअसल चिकित्सालय के कर्मचारियों व चिकित्सकों से कमीशन खोरी के कारण निजी सीटी स्कैन सेंटर के दलाल चिकित्सालय में सक्रिय हैं। सूत्रों की मानें तो मरीजों को इस जांच की सलाह देने के बाद निजी सेंटर के दलालों को भी इसकी सूचना दे दी जाती है। सूचना पाकर मरीज के पास दलाल पहुंच जाते हैं और उनके बताए केंद्र में ही जांच कराने को मजबूर करते हुए 2500 रुपये वसूल लिए जाते हैं। आपको बता दें कि यह सब कुछ जानते हुए भी चिकित्सालय प्रबंधन की खामोशी से निजी सेंटर के दलालों व बिचौलियों की चिकित्सालय में घुसपैठ बढ़ रही है।