Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः उत्तर पुस्तिका जांचने में गंभीर लापरवाही बरतने वाले व्याख्याताओं पर कार्यवाही

image

Jan 23, 2020

रेखराज साहू - हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका जांचने में गंभीर लापरवाही बरतने वाले व्याख्याताओं पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का निर्णय आ गया है। लापरवाही बरतने वाले महासमुंद जिले के 3 व्याख्याताओं पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने, अब से कॉपी जांचने से वंचित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इन मूल्यांकनकर्ता व्याख्याताओं पर अलग-अलग तरह की कार्रवाई के शासकीय प्रावधान किए गए हैं। उन्हें 3 साल या सदैव के लिए मूल्यांकन कार्य से वंचित किया गया है।

गुण दोषों के आधार पर प्रावधान के तहत कार्यवाही की गई

गंभीर लापरवाही बरतने वाले मूल्यांकनकर्ताओं पर परीक्षा समिति और विषय संयोजकों ने जांच के बाद गुण दोषों के आधार पर प्रावधान के तहत कार्यवाही की है। इन व्याख्याताओं ने हाईस्कूल परीक्षा और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में गंभीर लापरवाही बरती थी। जिसके बाद बागबाहरा ब्लॉक के मोंगरापाली, नर्रा और मुनगासेर के एक-एक व्याख्याताओं पर कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि जिले में बीते 3 साल में अब तक 25 व्याख्याताओं पर कार्रवाई की जा चुकी है। जिसमें साल 2016-17 में जिले के 16 मूल्यांकनकर्ताओं, साल 2017-2018 में 6 मूल्यांकनकर्ताओं औऱ अब 2018-19 में 3 व्याख्याताओं पर कार्रवाई की गई है। जिन पर मूल्यांकन सही नहीं करने और लापरवाही बरतने का आरोप है। जिनमें 3 महिला व्याख्याता भी शामिल हैं।