May 3, 2019
मनोज मिश्रेकर : राजनांदगांव शहर के किलापार निवासी श्रीमती ममता जैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में लिया है। इस हाईप्रोफाईल मामले में करोड़ों रूपये के लेन-देन का मामला भी सामने आ रहा है।
पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्रोफेसर चंद्रकुमार जैन की पत्नी ममता जैन ने गुरूवार की शाम अपने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि मामले की सूचना पुलिस को रात 9 बजकर 41 मिनट पर दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस दुर्गा चैक के समीप किलापारा में चन्द्रकुमार जैन के निवास पहुंची। निमानुसार रात के वक्त पंचनामा कर कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस ने आज सुबह पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
रेलिंग में दुपट्टे का फंदा बनाकर की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि ममता जैन से अपनी घर के भीतर सीढ़ियों की रेलिंग में डुपट्टे का फंदा बनाकर आत्म हत्या की। बंसतपुर पुलिस को सूचना मिली की ममता जैन ने आत्म हत्या कर ली है और उनके पति चन्द्रकुमार भीतर से दरवाज़ बंद कर दिये हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ममता जैन का शव पलंग पर था। पुलिस ने शव को घर के एक कमरे में रखा और कमरा सील कर दिया। दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी घटना स्थल पर लगाई गई। सुबह पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक
पुलिस का कहना है कि ममता जैन के परिजनों ने पैसे के लेन-देन के मामले को लेकर सुनील बरडिया और पंकज पारख के खिलाफ शिकात दर्ज कराई है। सुनील बरडिया और पंकज पारख के द्वारा ममता जैन के रूपये वापस नहीं किये जा रहे थे और रूपये मांगने पर प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रथम दृष्टिया इसी प्रताड़ना को मामता जैन की अत्म हत्या करण माना जा रहा है।
आरोपी सुनील बरडिया और पंकज पारख फरार
पुलिस का कहना है कि धनेश फायनेंस के संचालक आरोपी सुनील बरडिया और पंकज पारख फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश में सभी तरफ नाकेबंदी कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि मामला करोड़ों रूपयें के लेन-देन का था। ममता जैन लगभग डेढ़ सालों से अपने रुपए लेने के लिए चक्कर काट रही थी। गुरूवार को भी वह अपने रूपयों के लिए वह धनेश फायनेंस गई हुए थी पर वहां से उसे निराश होकर लौटना पड़ा था। शिकायत के बाद पुलिस ने धनेश फाइनेंस के संचालक सुनील बरडिया और पंकज पारख के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।