Loading...
अभी-अभी:

सागर ताल में मिला 3 दिन से लापता युवक का शव

image

May 3, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर के बहोडा़पुर थाना क्षेत्र के सागर ताल में 3 दिन से लापता युवक का शव मिला है, जिसे पुलिस ने सागर ताल से निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

दरअसल ग्वालियर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र पत्थर का व्यापार करने वाला हरीश गर्ग जो कि गैंडे वाली सड़क पर रहता था। हरीश रोज की तरह अपने घर से सागर ताल के पास एक मंदिर पर जाता था लेकिन 1 मई को हरीश अपने घर से सागर ताल के लिए निकला और वहां से वापस लौट कर घर नहीं आया।

बता दें कि देर शाम हरीश के परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना की जिसको लेकर पुलिस और इसकी तलाश में जुट गई। लेकिन 2 दिन तक बारिश का कोई पता नहीं चल पाया। सागर ताल के अंदर भी ढूंढने की कोशिश की लेकिन हरीश का कोई पता नहीं चला। आज सुबह जब सागर ताल में एक बॉडी तैरती हुई देखी तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सब को सागर ताल से निकलवाया और शव की पहचान कराई और शव हरीश का ही निकला। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भिजवा दिया है।