Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः ब्यावरा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की चुनावी सभा

image

May 3, 2019

दिनेश शर्मा- मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में गुरूवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा अमर अब्दुला ने स्टेमेंट देकर कहा कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री हो। क्या एक देश में दो प्रधानमंत्री हो सकते हैं, या होना चाहिए। राहुल बाबा कान खोलकर सून लो, अभी तो नरेंद्र मोदी सरकार है और फिर से बनने वाली है। कभी कोई दिन आ गया जब भाजपा सत्ता में न हो तो भी एक भी भाजपा कार्यकर्ता के तन में, प्राण में तब तक कश्मीर को हिंदुस्थान से कोई अलग नहीं कर सकता। ये कश्मीर इस भारतमाता का अभिन्न अंग है, इसको कोई अलग नहीं कर सकता।

ब्यावरा में सांसद व भाजपा प्रत्याक्षी रोडमल नागर के लिए मांगे वोट

भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह ने कहा, मैं ब्यावरा आया हूं, आप रोडमल नागर को जीता दो। नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना दो। कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। जो नारे लगाए, भारत माता तेरे टूकड़े हो एक हजार, उसको जेल में डाल देना चाहिए। जेएनयू में नारे लगाए, भारत तेरे टूकड़े हो एक हजार, इनशा अल्ला, इनशाह अल्ला। हमने सब को उठाकर जेल में डाल दिया। राहूल बाबा भारत माता के टूकड़े करने वाले को, उसके नारे लगाने वाले को जेल में डाल पाओगे। किस प्रकार का देश चाहते हो, ये कांग्रेस पार्टी देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है। राहूल बाबा को जो करना है, करने दो, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार भारत माता के टूकड़े करने वाले को कभी नहीं छोड़ेगी। जो भी टुकड़े करने की बात करेगा, उसको जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम ये भारतीय जनता पार्टी करेगी। शाह ने कांग्रेस नेता और भोपाल से कांग्रेस प्रत्याक्षी दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल पहले दिग्विजय सिंह का शासन था जिसे बंटाडार शासन के नाम से जाना जाता था।

मोदी जी ने तो पाकिस्तान के आंतकी मारे, कांग्रेसियों के चेहरे का नूर क्यों चला गया

अमित शाह ने कहा कि पुरानी दुनिया में दो ही देश थे जो अपनी जवानों की शहीदी का बदला लेते थे। अमेरिका और इजराइल नरेंद्र मोदी ने इन दो देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का लिख दिया। दुनिया भर में नरेंद्र मोदी का सम्मान बढ़ा, लेकिन दो जगह पर मातम छाया एक पाकिस्तान, दूसरा राहूल बाबा एंड कंपनी के कार्यालय में। छातियां पीट-पीट कर उनके चेहरे का नूर गायब हो गया। कोई कांग्रेसियों से पूछे कि मोदी जी ने तो पाकिस्तान के आंतकी मारे, आपके चेहरे का नूर क्यों चला गया, आपके चचेरे, ममेरे भाई लगते थे क्या।

आपने भाषण में अमित शाह ने कांग्रेस की खूब जम कर खिंचाई की।