Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः हरेली, तीजा और कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

image

Jul 5, 2019

सत्य राजपूत- काफी दिनों से क्षेत्र के लोगों की तरफ से मांग हो रही थी कि हरेली, तीजा और कर्मा जैसे बड़े त्योहार पर छुट्टी दी जाये, क्योंकि इन त्योहारों पर लोग अधिकतर अपने घर जाते हैं। इसके लिए उन्हें कभी छुट्टी मिलती है, कभी नहीं। यदी सार्वजनिक अवकाश मिलने लगे तो सबकी चिंता खत्म हो। यही सोच कर प्रदेश के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली, तीजा और कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिया है। इससे पहले विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा को सार्वजनिक अवकाशों की सूची में पहले ही शामिल किया जा चुका है।

संस्कृति के संरक्षण के साथ छत्तीसगढ़ी भाषा के संरक्षण भी जरूरी

सरकार के इस कदम का छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संयोजक नंद किशोर शुक्ल ने राज्य सरकार को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सराहनीय कदम है। जनता में इससे खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से संस्कृति के संरक्षण के लिए सरकार के लिए काम कर रही है, उसी तरह छत्तीसगढ़ी भाषा के संरक्षण के लिए भी काम करे, क्योंकि संस्कृति का संरक्षण तभी संभव है, जब भाषा का संरक्षण हो। तो वहीं छत्तीसगढ़ महिला क्रांति सेना ने भी सरकार को इस पहल की बधाई दी है।