Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः लोगों को डर-धमका कर पैसे वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार

image

Jul 5, 2019

अज़हर शेख- इंदौर जैसी हाई-फाई शहर में लोगों को शौक और आदतें भी बहुत लग्जरी हो गी हैं। ऐसे में जिनके पास अपने इस मंहगे शौक को पूरा करने के लिए पैसे नहीं हैं, ऐसे कुछ लोग अपराध की दुनिया में कदम रख देते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य होता है लोगों से किसी भी तरह से पैसे वसूलना। ऐसा ही एक वाकया हुआ है जब एक व्यक्ति ने इंदौर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल के मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपए की फिरौती और जान से मारने की धमकी देने लगा। इस बात की सूचना जैसे ही क्राइम ब्रांच को मिली वो तुंरत ही हरकत में आ गई। कुछ प्रयास के बाद आखिर को धमाने वाला बदमाश क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ ही गया। रईसी के शौक पूरे करने के लिए बदमाश लोगों को फोन पर पैसों के लिए धमकाता था।

12वीं तक पढ़ाई कर चुका आरोपी मार्शल आर्ट की कोचिंग चलाता है

कांग्रेस नेता पटेल की शिकायत के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी राजरतन तायड़े को गिरफ्तार किया है। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आजाद नगर के रहने वाले इस बादमाश ने कई लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस के अनुसार 12वीं तक पढ़ाई कर चुके आरोपी राजरतन, मार्शल आर्ट की कोचिंग चलाता है। खुद को जुर्म की दुनिया का गॉड फादर बताने वाला यह आरोपी फोन पर लोगों को जो भी धमकी देता था, वह कागज पर लिख कर जेब में रख लेता था। पुलिस ने बताया कि पहली बार इस आरोपी ने नर्मदा प्रोजेक्ट के एक अधिकारी को फोन करके जान से मारने की धमकी देते हुए 25 लाख रुपए की मांग की थी। इसी तरह चिड़ियाघर के एक अन्य अधिकारी से भी 25 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकाया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी फिरौती को प्रोटेक्शन मनी कहता था। आरोपी पर पूर्व में भी मारपीट का प्रकरण दर्ज है। फिलहाल पुलिस राजरतन से पूछताछ कर रही है। वहीं कई और भी खुलासे आगे आने की संभावना है।