Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः सरदार सरोवर बांध को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन का लगातार विरोध

image

Jul 5, 2019

सचिन राठौड़- नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर आई ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर बांध को लेकर गुजरात के सामने मध्य प्रदेश सरकार ने जो सवाल किये, हम उनका स्वागत करते हैं। मेधा पाटकर के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने गुजरात से कहा है कि जब उन्हें बांस की वजह से बिजली नहीं मिल रही है, उनके जंगल डूबने की भरपाई नहीं की जा रही और पूर्ण आवास के करोड़ों रुपए मिलना बाकी है, ऐसे में बांध में पानी देने के लिए कैसे सहमति दे सकता है।

वर्षा ऋतु शुरू होते ही एक बार फिर नर्मदा पट्टी में सरदार सरोवर बांध को 139 मीटर तक भरने की स्थिति में पुनर्वास स्थलों को खाली कराए जाने को लेकर जहां प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है, वहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन भी अपने स्तर पर इसका लगातार विरोध कर रहा है। नर्मदा बचाओ आंदोलन का कहना है कि जब तक पूर्ण पुनर्वास नहीं होता, तब तक हम इसका विरोध करेंगे।

नर्मदा अथॉरिटी ऑफ कंट्रोल पर लगा आरोप

इसी सिलसिले में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गुजरात सरकार से सरदार सरोवर बांध को लेकर जो सवाल करें हैं हम उनका स्वागत करते हैं मेधा पाटकर ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूछा गया है कि जब उन्हें बांध से किसी भी तरह की बिजली नहीं मिल रही है, उनका जो जंगल डूब रहा है उसकी भरपाई नहीं हो पा रही है, साथ ही पुनर्वास आवास का करोड़ों रुपया बाकी है, कई लोग अभी भी डूब क्षेत्रों में रह रहे हैं, ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश इस बांध में पानी देने के लिए कैसे सहमत हो सकता है। मेधा पाटकर ने इसको लेकर खुशी भी जताई, साथ ही नर्मदा अथॉरिटी ऑफ कंट्रोल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसे सिर्फ मनोज सिन्हा परिवार द्वारा चलाया जा रहा है। साथियों ने नर्मदा अथॉरिटी के पूर्व डायरेक्टर अफरोज अहमद को भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन पर कोर्ट में कई मामले दर्ज हैं। सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार उनकी डिग्री फर्जी है, ऐसे में अथॉरिटी के कार्यों पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र में अभी तक पुनर्वास बाकी है और लाभ के बंटवारे की भी जांच की जाना चाहिए। जब तक पूर्ण पुर्नावास नहीं होता, हम पानी भरने का विरोध करते रहेंगे।