Nov 8, 2019
दिपेश साह - गुरुवार सुबह विदिशा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आने वाली दक्षिण एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची, वैसे ही ढोल धमाकों के साथ समाज सेवी विकास पचौरी के परिवार का कई संगठनों एवं युवाओं ने जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत करने वालों ने एक बडी माला से पूरे परिवार को एक साथ स्वागत के धागे में बांध दिया। दरअसल विकास पचौरी का पूरा परिवार एक दिन पहले देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सौजन्य भेंट कर गुरुवार को विदिशा वापस पहुंचा था।
विकास पचौरी लम्बे समय से समाज सेवा के कार्य में कर रहे योगदान
रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत के बाद ढोल नगाड़ों के बीच पूरे पचौरी परिवार का बड़ी संख्या में स्वागत करने पहुंचे युवाओं ने उनके निवास शेरपुरा तक छोड़ा और भविष्य की शुभकामनाएं दी। बताया गया कि विदिशा पहुंचने से पहले गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर भी बडी संख्या में लोगों ने ढोल नगाडे के साथ फूल मालाऔं से उनका जोरदार स्वागत किया था।पचौरी परिवार की मुखिया श्रीमती उर्मिला पचौरी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को कुबेर भगवान की प्रतिमा भेंट की। इसके पीछे भावना यह थी कि धन के स्वामी देवता कुबेर तो हमारा देश धनधान्य से पूर्ण रहे एवं सीमा प्रहरी देवता भी हैं, देश की सीमाएं सुरक्षित रहे। उल्लेखनीय है कि विकास पचौरी लम्बे समय से देहदान, नेत्रदान और रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने के साथ निशुल्क अंतिम सेवा वाहन के जरिए शहर की सेवा कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने इन्हीं विषयों पर लगातार 80 घंटे तक बिना रूके बोलते हुए नया रिकार्ड बनाया था।