Loading...
अभी-अभी:

सागरः रहली से देहली के चक्कर में उलझा रखा है रहली पुलिस ने धोखाधड़ी के शिकार बुजुर्ग को

image

Oct 30, 2019

योगेश सोनी - लाखों रुपये की धोखाधड़ी के शिकार बुजुर्ग की शिकायत दर्ज करने में रहली पुलिय नियमों का हवाला देकर आनाकानी कर रही है। वहीं धोखाधड़ी के सदमें से वैसे ही बुजुर्ग की हालत खराब है, उस पर से पुलिस रहली से देहली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रही है। रहली पुलिस के अनुसार बुजुर्ग के खाते से पैसे दिल्ली में निकाले गये हैं, इसलिये दिल्ली में ही रिपोर्ट दर्ज होगी। वहीं बुजुर्ग का कहना है कि धोखाधड़ी कर मेरे एटीएम की कापी रहली में की गई, अपराध रहली से शुरु हुआ है, इसलिये रहली में ही रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिये। इस संबंध में सागर एसपी को भी आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन आठ दिन बाद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिस कारण बुजुर्ग न्याय के लिए दर-दर फिर रहे हैं।

बुजुर्ग व्यक्ति के खाते से धोखाधड़ी कर 6 दिनों में लगभग तीन लाख 83 हजार गये निकाले

अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने के कारण पटना बुजुर्ग निवासी हरिराम पिता कुदउ आदिवासी  बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। उसके खाते से करीब 3 लाख 83 हजार रुपये अनजान व्यक्ति द्वारा एटीएम में धोखा कर निकाल लिये गये हैं। हरिराम के अनुसार वह 1 अक्टूबर को रहली एटीएम पैसे निकालवाने आया था। हरिराम के अनुसार वह एटीएम चलाना नहीं जानता है, इसलिये एटीएम के अंदर ही समीप खड़े अनजान युवक से एटीएम देकर पांच हजार रुपये निकालने को कहा और उस युवक द्वारा पांच हजार रुपये निकालकर एटीएम भी वापिस कर दिया था। इसके बाद 21 अक्टूबर को पासबुक एंट्री कराने पहुंचे तो उनके खाते से करीब 3 लाख 83 हजार रुपये अलग-अलग तारीखों में किसी मुकेश गोंड और रेवाबाई द्वारा ज्वालापुरी दिल्ली और अन्य स्थानों से ट्रांसफर किये गये हैं। इस संबंध में रहली थाना प्रभारी कैमरे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। आपको बता दे कि जब भी कठिन मामले पुलिस के सामने आते हैं तो पुलिस हमेशा टालने का प्रयास करती है। पुलिस का इस तरह से मुंह मोड़ना कहीं ना कहीं न्याय के साथ पक्षपात ही माना जायेगा। ऐसे में गरीब और पीड़ित व्यक्ति को दर-दर भटकने के अलावा कुछ हासिल नहीं होता।