Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ : बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ 50 विद्यार्थियों को मेघावी रत्न सम्मान से किया जायेगा सम्मानित

image

Jun 30, 2018

आज होटल ट्रिनिटी ग्रांड रायगढ़ में स्वराज एक्सप्रेस की प्रस्तुति 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में पहली बार उत्कृष्ठ 50 मेधावी विद्यार्थियों व विभिन्न विधाओं में पारंगत 10 प्रतिभाओं का मेघावी रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा रायगढ़ जिले के मेघावी छात्र छात्राओं के प्रेरणाश्रोत व युवाओ के रोल मॉडल आईएएस ओ पी चौधरी कलेक्टर रायपुर विद्यार्थियों व युवाओं को मोटिवेशन और मार्गदर्शन दिया जाएगा।

शहर के तीन सितारा होटल ट्रिनिटी ग्रांड में 30 जून 2018 को रायगढ़ जिले में पहली बार इलेक्ट्रानिक मीडिया के तरफ से मेधावी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमे उन 50 प्रतिभावान छात्र छात्राओ का मेधावी रत्न सम्मान होगा जिन्होंने वर्ष 2017 -2018 के 10 वीं व 12 वीं के बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर रायगढ़ जिले का नाम रौशन किया है।

मेघावी रत्न सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शम्मी आबिदी कलेक्टर रायगढ़, विशिष्ठ अतिथि श्री दीपक कुमार झा एसपी रायगढ़,शैलेष पांडे, जाने माने वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुनील रामदास होंगें मेधावी रत्न सम्मान समारोह से रायगढ़ जिला में काफी उत्साह का माहौल है स्वराज एक्सप्रेस म प्र छत्तीसगढ़ की इस पहल पर अभिभावकों व लोगो का कहना है कि छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी स्वराज एक्सप्रेस की बहुत ही अच्छा प्रयास व सराहनीय पहल है।