Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर नगर निगम अब जर्जर मकानों को करवाएगा खाली

image

Jun 30, 2018

ग्वालियर में नगर निगम अब उन भवन और मकानो को खाली कराने जा रहा है जिसकी जर्जर हालत के चलते उन्हे खतरनाक घोषित किया गया है। नगर निगम के अधिकारियो का मानना है कि बारिश के मौसम में इस तरह के मकानों या भवनों के धराशाही होने की सम्भावन बन जाती है लिहाजा उन मकानो मे रहने वालो को सूचना की जा रही है साथ ही मकानो पर नोटिस चस्पा किए जा रहे है।नगर निगम द्वारा इस तरह के तकरीबन 75 मकान चिंहित किए गये है जो बाऱिश मे खतरनाक सावित हो सकते है।

खास बात यह है कि पीडब्ल्यूडी ने जो लिस्ट जारी की थी उसमे कई सरकारी इमारतें भी शामिल है जिसमें मोती महल से लेकर जयारोग्य अस्पताल भी दर्ज है, मोतीमहल में कई सरकारी कार्यालय संचालित होते है तो जयारोग्य अस्पताल में हजारो की संख्या में मरीज भर्ती रहते है लेकिन इन इमारतो को खाली कराने को लेकर नगर निगम के पास कोई जवाब नही है उसका कहना है कि ये PWD विभाग का मामला है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि बारिश में लोगो के भवन और मकानों को खाली कराने की बात तो नगर निगम कर रहा है लेकिन सरकारी मोतीमहल और जयारोग्य अस्पताल और मोतीमहल मे भी तो लोग मौजूद रहते है इनको लेकर कोई गंभीरता क्यों नही दिखाई जा रही है, यहां साबधान रहने के दिशानिर्देश लगा दिए है।