Loading...
अभी-अभी:

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कटघोरा डोंगरगढ़ रेल लाइन का किया शिलान्यास

image

Oct 7, 2018

रुपेश गुप्ता - रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जिस कटघोरा डोंगरगढ़ रेललाइन का शिलान्यास किया उसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर ने गंभीर सवाल उठाए हैं अकबर ने पूछा है कि पीयूष गोयल इस बात को बताएं कि इस परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है क्या इसके लिए धन की व्यवस्था की है उन्होंने इस परियोजना को जनता के साथ बड़ी ठगी बताया है।

अकबर ने कहा कि एग्रीमेंट में लिखा है कि इसके लिए आधा धन छत्तीसढ़ सरकार और आधा धन निवेश के ज़रिए जुटाएगी तो क्या धन की व्यवस्था हो चुकी है अकबर ने कहा कि इस परियोजना का 35 किलोमीटर हिस्सा अब हटा दिया गया है जिससे जनता को फायदा होना था ये वो हिस्सा है जहां बड़ी आबादी रहती है अब ये जनता रेल सेवा से महरुम रह जाएगी।

अकबर ने कहा कि परियोजना का 35 का हिस्सा काटा गया जो पोड़ी, पंडरिया पूरा हिस्सा बंद कर दिया गया है पांडा तराई उद्योग पतियों को दिखाया गया तो उन्होंनेइन सबके जाने का समय आ गया है अकबर ने कहा कि एग्रीमेंट में साफ तौर से लिखा है कि ट्रांसपोर्ट में 95 प्रतिशत माल परिवहन का होगा जो कोरबा से कोयला पहुंचाकर उसे या तो मुंबई या कोलकाता लाइन में भेजा जा सकता है।

जबकि केवल 5 प्रतिशत हिस्सा यात्री गाड़ियों के लिए होगा अकबर ने कहा कि पीयूष गोयल को शिलान्यास से पहले ये साफ करना चाहिए था  कि क्या भारत सरकार ने मज़री देनी है कोई पैसा दिया है।